26 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले
Saharanpur News - सहारनपुर के एसएसपी रोहित सजवाण ने 26 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। दो उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन भेजा गया है। जिनमें नरेंद्र कुमार और रामकिशन राणा शामिल हैं। अन्य उपनिरीक्षकों का भी...

सहारनपुर एसएसपी ने जिले में 26 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। इसके साथ ही दो उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन भेजा गया है। एसएसपी रोहित सजवाण ने कोतवाली मंडी की कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, थाना गंगोह से उप निरीक्षक रामकिशन राणा को पुलिस लाइन भेजा है। इनके अलावा उप निरीक्षक मोहम्मद उस्मान, निर्मल सिंह, जगत सिंह, यशपाल सिंह, राजकुमार, देशपाल सिंह, कृष्णवीर, विनोद कुमार, अमन पाल सिंह का स्थानांतरण किया है। इनके अलावा प्रमोद गिरि, देवेंद्र कुमार तोमर, मनोज कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, प्रवेश शर्मा, जितेंद्र, राजपाल सिंह, रामेश्वर सिंह के कार्य क्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है।
इसी तरह उपनिरीक्षक अजय वीर, देवेंद्र कुमार, देशराज और राममेहर सिंह को कोतवाली सदर बाजार से कोतवाली देहात भेजा गया है। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।