सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट
Chandauli News - सीबीएसई: दसवीं में सौम्या, बारहवीं में सृष्टि और प्रज्ञा संयुक्त रूप से जिला टापरसीबीएसई: दसवीं में सौम्या, बारहवीं में सृष्टि और प्रज्ञा संयुक्त रूप

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परीक्षा परिणाम आते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। इस बार परीक्षा में विद्यार्थियों पर पर खूब अंक बरसे हैं। जहां दसवीं में सनबीम स्कूल की सौम्या ने 97.8 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान बनाया है। वहीं इंटर में जैपुरिया स्कूल की प्रज्ञा रुंगटा और सनबीम स्कूल की सृष्टि पांडेय ने संयुक्त रूप से 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। इंटर में सनबीम स्कूल के प्रांशु पुलक, जैपुरिया स्कूल के न्याशा सिंह, मयंक जैन ने संयुक्त रूप से 97.8 फीसदी अंक के साथ दूसरे पायदान पर रहे जबकि सनबीम की ही अमृता कुशवाहा 97.40 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।
दसवीं में सनबीम की आराध्या यादव 97.6 अंक लेकर दूसरे और जैपुरिया स्कूल के दर्शन जायसवाल ने 97.2 फीसदी के साथ तीसरे पायदान पर रहे। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से दो अप्रैल तक आठ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई थी। मंगलवार को अचानक परीक्षा परिणाम आने की सूचना पर बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों में उत्सुकता बढ़ गई। दोपहर से पहले इंटर और उसके बाद हाईस्कूल का रिजल्ट जारी होते ही स्कूलों में बच्चों की भीड़ जुटने लगी। दसवी में अर्जुन और बारहवीं रुचि दूबे ने एसजी में किया टॉप पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम में नगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल 10वीं में अर्जुन राय ने 95 प्रतिशत और 12वीं में रुचि दूबे ने 95.4 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में पहले स्थान पर रहीं। वहीं दसवीं में अनिकेत कुमार ने 93.2 फीसदी के दूसरे नंबर पर रहे। जबकि आफरीन खान ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किया। वही काजल यादव ने 92.6 और कृतिक प्रसाद ने 92.4 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसी तरह बारहवीं अनुष्का यादव ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि दीक्षा रस्तोगी ने 94.6 फीसदी अंक हासिल किया। दोनों ही कक्षाओं के अधिकतर बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। बच्चों की सफलता पर वद्यिालय के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने उन्हें बधाई दी। कक्षा 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जबकि 12वीं में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने उनके उज्जवल भवष्यि की कामना भी की। वही प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षकों का कुशल निर्देश और बच्चों की मेहनत से बेहतर परिणाम आया है। केवी और नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत पीडीडीयू नगर/चहनियां, हिटी। सीबीएसई के हाईस्कूल और दसवीं के परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय पीडीडीयू नगर और जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ चहनियां का परिणाम शत प्रतिशत रहा। केवी के प्रधानाचार्य केके भारती ने बताया कि 12वीं एवं 10वीं में विद्यालय का परिणम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में 75 और 10वी में 81 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी थी। सभी परीक्षार्थी पास हैं। केन्द्रीय विद्यालय में कला वर्ग में इंटर की छात्रा अनुष्का मिश्रा ने 91.2 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में आयुषी सिंह 90.2 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल रही। वही 10वीं में तेजस राष्ट्रपाल 96.0 प्रतिशत, डी आरजू कुमारी 95 प्रतिशत और सृजा सिंह को 94.8 प्रतिशत मिला है। वहीं चहनियां के बैराठ स्थित नवोदय विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने बताया कि कक्षा दसवीं में आयुष कुमार मिश्र ने 96.2 फीसदी के साथ विद्यालय में टाप किया है। वहीं इंटर में 12वीं में कला वर्ग में अनुराग यादव ने 93.5 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास कर स्कूल में पहले स्थान पर रहे। इसी वर्ग में ऑचल गुप्ता 90 प्रतिशत, लोकेन्द्र यादव 89.6 प्रतिशत, निहाल सिंह 88.8 प्रतिशत, वंदना कुमार 88.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जबकि विज्ञान वर्ग में 12वीं में आलोक कुमार मिश्रा ने 89.6 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास की है। वहीं आराधना पांडेय 88.8 प्रतिशत, सोनल गुप्ता 87.2 प्रतिशत, अंकित वर्मा 85.8 प्रतिशत, अमन मौर्या 84.8 प्रतिशत अंक मिले है। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।