Hindi Newsबिहार न्यूज़Samrat Choudhary big statement says I do not want to become deputy CM again forgive me

दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना है भाई, माफ कर दो; नए बंगले में शिफ्ट होते ही ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने पटना स्थित नए सरकारी आवास में शिफ्ट होते ही बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि वह दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते हैं। सम्राट के इस बयान से तरह-तरह की अटकलबाजी लगाई जा रही है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 12 Oct 2024 04:59 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शनिवार को राजधानी पटना के 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगले में शिफ्ट हुए। नए आवास में प्रवेश करते ही सम्राट चौधरी ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा बयान दे दिया। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे दोबारा उपमुख्यमंत्री बनेंगे, तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए। सम्राट ने कहा कि माफ कर दो भाई, दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना है। अब उनके इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

पटना के 5 देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित हुआ है। इससे पहले यहां पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहते थे। शनिवार को जब सम्राट से सवाल किया गया कि जो भी इस बंगले में आता है, उसका करियर खत्म हो जाता है। ऐसे में क्या वह दोबारा डिप्टी सीएम बन पाएंगे? इस सवाल का उन्होंने जो जवाब दिया, वो अब चर्चा का विषय बन गया है। सम्राट ने कहा, “नहीं बनना है भाई दोबारा डिप्टी सीएम.... माफ करिए...।”

ये भी पढ़ें:सरकारी बंगले से एसी और टोंटी उखाड़ ले गए तेजस्वी, बीजेपी के आरोप पर घमासान शुरू

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि उनके पिता ने उन्हें एक घर दिया है। वह छोटा है लेकिन वहां पर उनके माता और पिता हैं। इसलिए सम्राट उसी घर में ही रहेंगे। सरकारी बंगले का इस्तेमाल वह जनता के लिए यानी केवल सरकारी कामकाज के लिए करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के बाद इसी साल सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया। इससे पहले राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कमान उनके हाथों में थी। सम्राट के डिप्टी सीएम बनने के कुछ महीनों बाद उनकी जगह दिलीप जायसवाल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

ये भी पढ़ें:जेपी के आदर्शों को लालू यादव ने किया कलंकित, सत्ता मिलते ही करप्शन: सम्राट चौधरी

बता दें कि तेजस्वी यादव ने कुछ दिनों पहले ही यह बंगला खाली किया। हाल ही में सम्राट चौधरी के निजी सचिव और बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी सरकारी आवास खाली करने के साथ ही वहां लगे गमले, फर्नीचर, एसी, टोंटी समेत अन्य चीजें उखाड़कर ले गए। इस मामले पर बिहार की सियासत भी गर्मा गई थी। हालांकि, राष्ट्रीय जनता दवल (आरजेडी) ने इन आरोपों को खारिज किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें