Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Yadav tarnished JP ideals he drowned in corruption as soon as he got power Samrat Chaudhary

जेपी के आदर्शों को लालू यादव ने किया कलंकित, सत्ता मिलते ही करप्शन में डूब गए: सम्राट चौधरी

जय प्रकाश नारायण की जयंती पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होने कहा कि लालू जैसे लोगों ने जेपी के आदर्शों को कलंकित किया है। और सत्ता मिलते ही करप्शन में डूब गए। जिसके खिलाफ लड़े, उसी कांग्रेस की गोद में बैठ गए।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 Oct 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना के आयकर चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने आरजेडी चीफ लालू यादव पर निशाना साधा। और कहा कि ये दुर्भाग्य है कि जेपी आंदोलन से निकले लालू जैसे लोग सत्ता मिलते ही भ्रष्टाचार में डूब गए। उन्होने जेपी के आदर्शों को कलंकित करने का काम किया है। ऐसे लोग बिहार का कभी भली नहीं सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने सुशासन, विकास और गरीबों की सेवा के मार्ग पर चलकर जेपी को सच्ची श्रद्धांजलि दी। हम आगे भी उनके सपनों को धरातल पर उतारने में लगे रहेंगे। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन लोगों में है, जिन्होने कांग्रेस की तानाशाही और उसके भ्रष्टाचार के विरुद्ध जेपी आंदोलन में बड़ी भूमिका निभायी। सत्ता मिलने पर एनडीए ने लोकतंत्र को मजबूत किया, पंचायतों में दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी।

राजद सुप्रीमो लालू यादव कर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि दुर्भाग्यवश जेपी आंदोलन से निकले लालू प्रसाद जैसे लोग सत्ता मिलते ही भ्रष्टाचार में डूबते चले गए और उसी कांग्रेस की गोद में बैठ गए, जिसके कुशासन से लड़ते हुए आगे बढ़े थे। लालू प्रसाद ने बिहार में 15 साल के अपने राज में चारा घोटाला से अलकतरा घोटाला तक भ्रष्टाचार के काले पहाड़ बनाकर जेपी के आदर्शों को कलंकित किया। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू परिवार के आधा दर्जन लोग अभियुक्त हैं, और जमानत पर हैं। ये लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें