Hindi Newsबिहार न्यूज़Sampoorna Kranti Express captured by people going to Mahakumbh ticketed passengers left behind in Patna

महाकुंभ जा रहे लोगों का संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर कब्जा, टिकट वाले यात्री पटना में ही छूट गए

महाकुंभ में जा रहे लोगों ने सोमवार को पटना जंक्शन पर सपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर ऐसा कब्जा जमाया कि टिकट वाले यात्री पटना में ही छूट गए। दरअसल कई बोगी के गेट अंदर से बंद कर लिए थे। जिसके चलते यात्री चढ़ नहीं पाए और छूट गए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 28 Jan 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ जा रहे लोगों का संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर कब्जा, टिकट वाले यात्री पटना में ही छूट गए

29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते कई ट्रेनों पर महाकुंभ जाने वाले लोगों ने कब्जा कर लिया। नौबत ये आ गई कि कन्फर्म टिकट वाले यात्री पटना में भी छूट गए। सोमवार की शाम पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर समेत कई स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। जंक्शन पर काफी अधिक संख्या में यात्री पहुंचे, लेकिन भीड़ प्रबंधन की कमी की वजह से कई यात्रियों की ट्रेनें छूट गईं।

पटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म-चार, पांच व छह पर जबरदस्त भीड़ उमड़ गई। प्रयागराज जाने वाली विक्रमशिला, पूर्वा, मगध, संपूर्णक्रांति समेत कई ट्रेनों में यात्री एसी बोगी से लेकर स्लीपर तक में नहीं घुस पाए। जिसक चलते कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा किया। स्टेशन डायरेक्टर के चेंबर तक पहुंच गए। आपको बता दें 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसे ही पटना जंक्शन पर पहुंची तो कई बोगियों पर लोगों ने कब्जा कर लिया।

ये भी पढ़ें:मौनी अमावस्या पर आज से चलेंगी 154 स्पेशल ट्रेनें, शटल बसों में फ्री यात्रा भी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ आ रहे विमानों का किराया कई गुना, दस रुपया ज्यादा लेने पर नप रहे ऑटो वाले
ये भी पढ़ें:महाकुंभ: मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज स्टेशन पर Entry और Exit का रास्ता बदला

ट्रेन के गेट पर भी जगह नहीं छोड़ी। कुछ बोगियों के गेट अंदर से बंद कर दिए। जिसकी वजह से टिकट वाले यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। यात्री गेट खुलवाने की कोशिश करते रहे। लेकिन गेट नहीं खुले। इस दौरान भीड़ प्रबंधन भी फेल नजर आया। जिसके चलते कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। वहीं पटना जंक्शन पर सोमवार को 16 ट्रेनों की लेटलतीफी ने भी परेशान किया। सबसे लेटलतीफ विक्रमशिला एक्स. रही, जो 4 घंटे की देरी से पटना पहुंची।

तेजस राजधानी एक्सप्रेस 44 मिनट, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस एक घंटे 17 मिनट, मगध दो घंटे, श्रमजीवी दो घंटे, पूर्वा एक्स. 1 घंटे, नई दिल्ली दुरंतो 50 मिनट, गया पैसेंजर एक घंटे 22 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे 40 मिनट, गया स्पेशल 51 मिनट, हावड़ा हरिद्वार एक घंटे 17 मिनट, टाटा बक्सर 38 मिनट, पंजाब मेल एक घंटे व गाजीपुर सिटी कोलकाता एक्स. एक घंटे की देरी से आई। दूसरी तरफ ट्रेनों की लेटलतीफी से पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भीड़ दिखी। पूर्वा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रियों को बोगी में घुसने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें