Three Missing Children Found Safe by Delhi Traffic Police तीन दिनों से लापता तीन बच्चे हुए नई दिल्ली से बरामद, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsThree Missing Children Found Safe by Delhi Traffic Police

तीन दिनों से लापता तीन बच्चे हुए नई दिल्ली से बरामद

सरायरंजन के कंकालीपुर वार्ड 9 से 27 अप्रैल को गायब हुए तीन बच्चे, नई दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह सुरक्षित बरामद कर लिए गए। बच्चों में मो. तबरेज (12), मो. राजा (14) और मो. शहीद (10)...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 29 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिनों से लापता तीन बच्चे हुए नई दिल्ली से बरामद

सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के कंकालीपुर वार्ड 9 से 27 अप्रैल से गायब तीन बच्चों को नई दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार की सुबह सकुशल बरामद कर लिया। बरामद किए गए बच्चों में मो. यूनुस के पुत्र मो.तबरेज (12),मो.फूलो के पुत्र मो. अफजल उर्फ मो. राजा (14 )एवं मो. जमीर के पुत्र मो.शहीद (10) के नाम शामिल हैं। ज्ञात हो कि इस बाबत कंकालीपुर निवासी मो.यूनुस के लिखित बयान पर सरायरंजन थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें कहा गया था कि उनके पुत्र एवं परोस के दो अन्य बच्चे विगत 27 अप्रैल की दोपहर सरायरंजन बाजार गए थे। वहां उन बच्चों ने एक होटल में नाश्ता किया। फिर हाई स्कूल रोड की ओर निकल गए। उसके बाद उन बच्चों का कोई अता-पता नहीं चल पाया। इधर,मंगलवार की सुबह नई दिल्ली स्टेशन के निकट ट्रैफिक पुलिस ने तीनों बच्चों को रोक कर पूछताछ की। उसके बाद उसके स्वजनों को सूचना दी। इस संबंध में गायब बच्चों के स्वजनों ने बताया कि तीन दिनों पूर्व गायब बच्चे नई दिल्ली कैसे पहुंच गए,उन्हें नहीं मालूम है। नई दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने उन बच्चों से उन्हें बात कराई है। अब वे लोग तीनों बच्चों को लाने नई दिल्ली जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।