तीन दिवसीय महायज्ञ का समापन
समस्तीपुर के दलसिंहसराय नगर परिषद के रामपुर जलालपुर तेल डिपो चौक पर नवनिर्मित मंदिर में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय महायज्ञ का समापन माता के जागरण के साथ किया गया। कार्यक्रम में कई...

समस्तीपुर। दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर जलालपुर तेल डिपो चौक पर नवनिर्मित मंदिर में मां काली प्राण प्रतिष्ठा को ले तीन दिवसीय महायज्ञ का समापन माता के जागरण के साथ किया गया। आरएल महतो बीएड कॉलेज के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत पंकज, राम सागर महतो, पंकज महतो, अरुण कुमार एवं मंदिर कमिटी के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंती देवी, वार्ड पार्षद बलराम पंडित एवं गजेंद्र सिंह के अलावे अनीश गौरव, रामाश्रय महतो, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, प्राची अग्रवाल, पल्लव पारस, रूपक कौशल, पंकज गुप्ता, मंदिर कमिटी के राम वृक्ष महतो एवं अन्य सदस्यों सहित काफी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।