76 पब्लिक स्कूलों में 15 सौ सीटों पर बीपीएल आवेदन शुरू
धनबाद में 76 आरटीई मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूलों में बीपीएल एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 10 मई है। आवेदन करने के लिए छात्रों को धनबाद का निवासी होना चाहिए। अभिभावक...

धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के आरटीई मान्यता प्राप्त 76 पब्लिक स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए बीपीएल एडमिशन का ऑनलाइन आवेदन मंगलवार को शुरू हो गया है। आरटीई धनबाद वेबसाइट (https://rtedhanbad.in/) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई है। आवेदन करने के लिए छात्रों को धनबाद जिले का निवासी होना चाहिए। अभिभावक अपने बच्चों के लिए तीन स्कूल का विकल्प दे सकते हैं। बीपीएल नामांकन में लगभग 1500 सीटें हैं। इनमें नर्सरी में 870, प्रेप में 290 व क्लास वन में 340 सीटें हैं। इतनी अधिक सीटें पर पहली बार नामांकन लिया जाएगा।
डीएसई आयुष कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। कई स्कूलों में नर्सरी/एलकजी, प्रेप/ यूकेजी व क्लास वन में नामांकन लिया जाएगा। वहीं कई स्कूलों में सिर्फ नर्सरी या प्रेप में ही नामांकन होगा। बताते चलें कि एससी-एसटी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (नन क्रीमीलेयर) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होगा।
अभिभावक दें अपना मोबाइल नंबर
डीएसई कार्यालय सह आरटीई सेल ने आवेदन फॉर्म को आसानी व सरलता से भरने के लिए जानकारी दी। विभाग ने स्पष्ट कहा है कि अभिभावक रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना मोबाइल नंबर दें। रिश्तेदारों, दोस्तों, एजेंटों, साइबर कैफे संचालकों या अन्य का मोबाइल नहीं दें। एलकेजी/नर्सरी के लिए साढ़े तीन वर्ष से लेकर साढ़े चार वर्ष, प्रेप/यूकेजी के लिए साढ़े चार वर्ष से लेकर साढ़े पांच वर्ष तथा कक्षा एक के लिए साढ़े पांच वर्ष से सात वर्ष तक की आयु सीमा है। आयु की गणना 31 मार्च 2025 निर्धारित है।
--
घर के साथ माता-पिता व बच्चे का फोटो
ऑनलाइन आवेदन के दौरान फोटो अपलोड करना होगा। जीपीएस आधारित फोटो में बच्चे, माता-पिता के साथ घर भी दिखना चाहिए। जीपीएस लोकेशन जरूरी है। सही आक्षांश व देशांतर दर्ज करना होगा। अभिभावकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 7004524034 या rtecelldhanbad@gmail.com जारी किया गया है।
ये कागजात चाहिए
- सक्षम पदाधिकारी से जारी बच्चे का जन्मप्रमाणपत्र व माता-पिता के आधार कार्ड का विवरण।
- बच्चा धनबाद में किसी अन्य स्थान पर रह रहा है तो अभिभावक का आधार नंबर भी आवश्यक है।
- आवेदन जमा होने के बाद भी उसे एडिटेड नहीं किया जा सकेगा।
- आय प्रमाणपत्र 72 हजार रुपए से कम हो। अगस्त 2024 से पहले का जारी नहीं हो।
- छात्रों के घर से स्कूल के बीच की दूरी 6 किमी से कम या उसके बराबर हो। कम दूरी वाले छात्रों को उच्च प्राथमिकता दी जएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।