Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIndian Man Escapes Jihadist Recruitment Attempt in Mecca

इंटेलिजेंस टीम ने अली मुर्तजा के बयान दर्ज किए

Meerut News - मेरठ के किठौर निवासी अली मुर्तजा ने मक्का में उमरा करने के दौरान जिहादी बनने का प्रयास किया गया था। अली ने आरोप लगाया कि हाजी शहजाद ने उन्हें सीरिया भेजने के लिए ब्रेनवॉश करने की कोशिश की। अली ने सोशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 16 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
इंटेलिजेंस टीम ने अली मुर्तजा के बयान दर्ज किए

मेरठ। मक्का से लौटे किठौर निवासी अली मुर्तजा से इंटेलिजेंस टीम ने पूछताछ की और बयान दर्ज किए। थाना पुलिस भी इस मामले में जल्द ही बयान कराने के लिए उन्हें थाने बुलाएगी। अली मुर्तजा को मक्का में उमरा करने के दौरान ब्रेनवॉश करके जिहादी बनाने और सीरिया भेजने का प्रयास किया गया था। हालांकि अली वहां से निकल भागे और वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर भारत सरकार से मदद मांगी थी। किठौर निवासी अली मुर्तजा उमरा के लिए 26 मार्च को मक्का गए थे। मक्का में उन्हें रुड़की निवासी हाजी शहजाद मिला, जिसने रुकने के लिए जगह दिलाने की बात कही। अली मुर्तजा का आरोप है कि शहजाद ने उन्हें सीरिया भेजने और कमांडर बनवाने के लिए कहा। ब्रेनवॉश करने का प्रयास किया और बताया कि वह 50 हजार डॉलर हर काम के दिला देगा। अली ने बताया कि इस दौरान शहजाद ने उसका पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया था। बाद में मामला भांपकर अली वहां से निकल भागे और सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट की। इसके बाद मक्का में रह रहे मेरठ और किठौर के लोगों ने अली मुर्तजा की मदद की। अली का पासपोर्ट वापस कराया और उन्हें देश वापस भेजने के लिए 40 हजार रुपये खर्च कर टिकट कराया। रविवार सुबह अली दिल्ली लौट आए थे। किठौर पुलिस ने अली मुर्तजा के पिता कमरे आलम की तहरीर पर एक मुकदमा मोहम्मद अब्दुल्ला और हाजी शहजाद के खिलाफ दर्ज कराया था। पुलिस ने एक आरोपी ट्रेवल एजेंट मोहम्मद अब्दुल्ला को पकड़कर चालान कर दिया था। इसी मामले में इंटेलिजेंस की टीम ने अली के बयान दर्ज किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें