Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLocal Vigilante Justice Thief Caught After Robbing SBI Branch in Benipur

छिनतई मामले में एक शातिर धराया, दो भागने में सफल

बेनीपुर में एसबीआई शाखा से 3 लाख 75 हजार रुपये छीनकर भागने वाले एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और बिजली पोल में बांधकर पिटाई की। चोर के दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 16 April 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
छिनतई मामले में एक शातिर धराया, दो भागने में सफल

बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के एसबीआई मुख्य शाखा बेनीपुर से एक व्यक्ति का 3 लाख 75 हजार रुपये छीनकर भागने वाले तीन में से एक शातिर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर बिजली पोल में बांधकर जमकर पिटाई की तथा पुलिस को सुपूर्द कर दिया। अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर के निकट बिजली पोल में बांधकर की गई पिटाई का विडियो पूरे क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि वायरल विडियो का पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो अपाचे गाड़ी पर सवार तीन उच्चकों में से एक को स्थानीय लोगों ने छिनी गई रुपए की झोला के साथ खदेड़कर पकड़ा जबकि दो बाइक पर सवार इसका दो साथी भागने में सफल रहा। उसके बाद उसे बिजली पोल में बांधकर जमकर पिटाई की गई। वही शातिर से बरामद रुपए जब पीड़ित को दिया गया, तो उसमें से 65 हजार रुपये गायब होने की बात भी कही गई है।

घटना की सूचना मिलने पर बहेड़ा पुलिस पहुंचकर युवक को अपने साथ ले गई तथा पूरे मामले की छानबीन की। बिरौल थाना क्षेत्र के रुपनगर निवासी मो समीम बहेड़ा थाना में आवेदन देकर एसबीआई मुख्य शाखा से निकल गई 3 लाख 75 हजार रुपए सहित झोला लेकर भागने एवं खदेड़ने पर झोला में से 65 हजार रुपये गायब होने की बात कही है। इस मामले का विडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है। बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पकड़ा गया युवक समस्तीपुर जिला के मथुरापुर बाजार समिति निवासी मींटू तिवारी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ सहित मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें