Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरTajpur Hospital Struggles with Old Generator Faces Power Supply Challenges

कभी भी ठप हो सकती है ताजपुर अस्पताल में जेनरेटर सेवा

ताजपुर के जननायक कर्पूरी ठाकुर रेफरल अस्पताल में पुराना जेनरेटर समस्या का कारण बन रहा है। यह अक्सर खराब हो जाता है, जिससे बिजली की कमी के समय में मुश्किलें बढ़ जाती हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 4 Sep 2024 04:58 PM
share Share

ताजपुर, निज संवाददाता। जननायक कर्पूरी ठाकुर रेफरल अस्पताल ताजपुर में जेनरेटर का हाल बदहाल है। यह चलता कम और बंद अधिक होता है। जिससे अस्पताल में बिजली नहीं रहने पर जेनरेटर सेवा बहाल रखने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जेनरेटर चालक सुधीर कुमार ने बताया कि अस्पताल में एनजीओ द्वारा जेनरेटर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जेनरेटर काफी पुराना है। बार बार खराब हो जाता है। मिस्त्री मरम्मत करने से हाथ खड़ा कर चुका है। इस कारण भाड़े पर अलग से जेनरेटर लाकर काम चलाना पड़ रहा है। बताया कि यह पूरी तरह से घाटे में चल रहा है। आज भी डीजल का खर्चा 2012 के टेंडर के आधार पर दिया जाता है। पहले डीजल 45 रुपये लीटर मिलता था। अब लगभग 96 रुपये लीटर मिलता है। दो गुना से ज्यादा दाम बढ़ गया है। बताया कि अस्पताल में विभिन्न कार्यों में बिजली खपत बढ़ गई है। लोड ज्यादा बढ़ गया है। इस हिसाब से यहां 63 केवी से अधिक क्षमता वाले जेनरेटर की जरुरत है। परंतु आज भी वही पुराना 25 केवी के जेनरेटर से काम लेना पड़ रहा है। इस कारण पुराना जेनरेटर खराब होकर बेकार बना हुआ है। भाड़ा पर दूसरा जेनरेटर लाकर बिजली आपूर्ति की जा रही है। बताया कि यदि यही हाल रहा तो कभी भी अस्पताल में जेनरेटर सेवा ठप पड़ सकती है। इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल प्रभारी डॉ. सोनेलाल राय ने बताया कि ताजपुर में बिजली की समस्या रहती है। जिस कारण जेनरेटर सेवा पर निर्भरता ज्यादा बढ़ गई है। समस्या से जिला एवं संबंधित विभागीय एजेंसी को अवगत कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें