Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरKalyanpur CPI ML Plans Movement for Public Issues and Election Preparations

कल्याणपुर में जन समस्याओं को लेकर माले करेगी आंदोलन

कल्याणपुर में भाकपा माले के कार्यकर्ता सम्मेलन में जन समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई और 'हक दो-वादा निभाओ' अभियान की समीक्षा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 13 Sep 2024 05:16 PM
share Share

कल्याणपुर, एक संवाददाता। भाकपा माले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की ठोस तैयारी करने पर बल दिया गया। वासुदेवपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन में हुए सम्मेलन की अध्यक्षता माले के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने की एवं संचालन पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। प्रारंभ में माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी एवं अरवल के जिला कमेटी सदस्य सुनील चंद्रवंशी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कल्याणपुर विधानसभा चुनाव की ठोस तैयारी करने पर विचार विमर्श के बाद हक दो-वादा निभाओं अभियान की समीक्षा की गयी। तत्पश्चात 26 से 30 सितंबर तक जन समस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति बनायी गयी। बैठक में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में अनुकंपा पर नियुक्ति दिलाने को आंदोलन करने, विधानसभा चुनाव से पूर्व शाखा गठन करने, पार्टी की पत्रिका 'लोकयुद्ध' का पाठक बनाने, सदस्यता अभियान चलाने, लेवी नवीनीकरण पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में राज्य स्थायी समिति सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से माले के प्रत्याशी की बहुत कम मतों से हार हुई थी। इस बार भी माले के सभी कार्यकर्ता दिन-रात डटकर मेहनत करेंगे एवं मुकाम हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने भाजपा पर उप-वर्गीकरण की आड़ में दलित समुदाय को उलझाने की साजिश रचने का आरोप लगाया और देश स्तर पर जाति जनगणना कराने की मांग की। मौके पर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार, जिला कमिटी सदस्य सुखलाल यादव, किशोर कुमार राय, रंजीत राम, रौशन कुमार, महेश सिंह, प्रखंड कमिटी सदस्य दिनेश राय, जसविंदर राम, भागनरायण राय, सुरेश कुमार, केदार कुमार, सुशील कुमार, संजीत कुमार, दशरथ राम, रामवृक्ष पासवान, राजू कुमार, सुनीता देवी, अवधेश राय, शिवनाथ पासवान, मो. दुलारे, चन्द्रवीर राम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें