Five Injured in Bike Collision in Shahpur Village Amidst Attempted Theft भागने के दौरान दो बाइक की आमने-सामने टक्कर पांच जख्मी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFive Injured in Bike Collision in Shahpur Village Amidst Attempted Theft

भागने के दौरान दो बाइक की आमने-सामने टक्कर पांच जख्मी

विभूतिपुर के शाहपुर गांव में शुक्रवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी विभूतिपुर में इलाज के लिए लाया गया, जबकि कुछ को सदर अस्पताल रेफर किया गया। यह घटना तब हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 17 May 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
भागने के दौरान दो बाइक की आमने-सामने टक्कर पांच जख्मी

विभूतिपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शुक्रवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग जख्मी हो गए। पुलिस हस्तक्षेप के बीच जख्मी का उपचार सीएचसी विभूतिपुर में हुआ है। जख्मी चांदसुरारी निवासी अर्जुन राय का पुत्र रजनीश कुमार (20), साखमोहन निवासी अनिल कुमार की पत्नी संजू देवी (35), कृष्णदेव आजाद का पुत्र अनिल कुमार (40), बचनदेव राय का पुत्र सन्नी कुमार (18) और चांद सुरारी गांव के ही विरंची राय का पुत्र जितेन्द्र कुमार (24) बताया गया। जख्मी लोगों में रजनीश कुमार, संजू देवी और अनिल कुमार को सदर अस्पताल रेफर किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचिंग से पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ उचक्के हरकत कर वीडियो बनाने लगा।

तभी कुछ लोगों ने यह देख उचक्कों को खदेड़ा तो वह बाइक सवार होकर भागने की कोशिश करने लगा। इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक का आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ये लोग जख्मी हो गए। सूचना के साथ जुटी राहगीरों की भीड़ ने घेराबंदी कर मनचलों की पिटाई कर दी। तत्पश्चात घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।