Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरEngineer Family in Canada Victimized by Major Burglary in Patori

विदेश में कार्यरत पटोरी के इंजीनियर के घर भीषण चोरी

शाहपुर पटोरी में कनाडा में रहने वाले एक इंजीनियर के घर में चोरों ने चोरी की। चोरों ने एस्बेस्टस तोड़कर घर में प्रवेश किया और 6 लाख रुपए के सामान चुरा लिए, जिसमें नगद, आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 8 Sep 2024 04:36 PM
share Share

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। कनाडा में सपरिवार रह रहे पटोरी के एक इंजीनियर के चकसलेम स्थित आवास में चोरों ने शनिवार रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की रात घर में किसी के भी नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने सीढ़ी घर का एस्बेस्टस काट दिया और फिर घर में प्रवेश कर चोरी की। इस मामले में गृहस्वामी इंजीनियर की सास पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे, सैदपुर मिल्की निवासी युगेश्वर राय की 71 वर्षीय पत्नी शांति देवी ने एफआईआर के लिए पटोरी थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि शनिवार रात चोरों ने सीढ़ी घर का एस्बेस्टस तोड़ कर घर में प्रवेश किया और चोरों ने घर में रखी लोहे की आलमीरा को तोड़कर उसमें रखे 1,52,000 रुपए नगद, 1,70,000 रुपए मूल्य के आभूषण निकाल लिए। इसके अलावा घर में लगा 55 इंच एलसीडी टीवी, एयर कंडीशन, इनवर्टर का ट्यूबलर बड़ा बैट्रा, लेनेवो कंपनी का एक लैपटॉप चुरा कर भाग निकले। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए है।

शांति देवी ने लिखा है कि उनके दामाद ब्रजेश कुमार इंजीनियर हैं और वे कनाडा में अपनी पत्नी लता कुमारी के साथ रहते हैं। उन्होंने नगर परिषद पटोरी के चकसलेम वार्ड संख्या - 9 में भी आधुनिक सुविधा वाला एक सुंदर मकान बना रखा है। बेटी-दामाद की अनुपस्थिति में वे स्वयं उस मकान का देखरेख करती हैं। 6 सितंबर की शाम वे स्वयं उस घर की साफ-सफाई करने के बाद धर्मपुर बांदे स्थित अपने घर चली गई थीं।

8 सितंबर की सुबह लगभग 7:00 बजे जब वे अपनी बेटी - दामाद के चकसलेम स्थित घर पहुंची तो पाया कि सीढ़ी घर का स्बेस्टस टूटा हुआ है और घर के अंदर का आलमीरा तोड़कर चोर घर में रखे सभी सामान, आभूषण, नगद समेत लगभग 6 लाख रुपए के सामान चुराकर ले जा चुके हैं। दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि लगभग 6 माह पूर्व इसी मकान से कुछ अपराधियों ने साइकिल चोरी कर ली थी। बाद में समाज के लोगों के प्रयास से धर्मेंद्र पासवान एवं ऋतिक पासवान के पास से साइकिल बरामद कराई गई थी। उन्होंने इस मामले के आरोपितों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने एवं सामान की सकुशल वापसी करने की मांग की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें