बैठक में विकास शिविर की सफल बनाने का आहवान
विभूतिपुर में पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को विकास शिविर को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बीडीओ चंद्रमोहन पासवान की अध्यक्षता में 22 विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति और...

विभूतिपुर। पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को विकास शिविर को सफल बनाने को सभी विभागों के पदाधिकारियों , विकास मित्रों, पंचायत सचिवों, कर्मचारियों और टोला सेवकों के साथ बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने की। इसमें विकास शिविर को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। कहा कि इस कैंप में 22 विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवारों को दी जाएगी। जिसमें विभूतिपुर का अंतर्गत 284 टोला में कैंप का आयोजन किया जाना है। कैंप से पूर्व सभी विकास मित्र, पंचायत सचिव और शिविर प्रभारी को निर्देश दिए गए कि सभी 22 विभागों से संबंधित योजनाओं का आवेदन जमा करें। जिनको इन 22 योजनाओं में से किसी योजना से आच्छादन अब तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार को नहीं हुआ है, उसे आच्छादित किया जाए। मौके पर सीओ रंधीर रमण, बीसीओ राम कुमार, बीपीएम संजीव कुमार, पीओ जितेन्द्र कुमार, एमओ ललन कुमार चौधरी आदि भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।