चार महीने के बाद रिजल्ट फिर भी 10 हजार पेंडिंग
मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2024-28 का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा 9 से 27 जनवरी तक हुई थी, जिसमें एक लाख 60 हजार छात्रों ने भाग लिया। 54 हजार छात्रों को 'वेरी गुड' और 70 हजार को...

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट निकालने में बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग को चार महीने का वक्त लगा। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 9 से 27 जनवरी तक चली थी। इसके बाद कॉपियों की जांच शुरू हुई। जिन विषयों में कम विद्यार्थी थे, उनकी कॉपियों की जांच पहले ही शुरू कर दी गई थी। इधर, स्नातक प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार विवि के सर्वर का लोड बढ़ जाने से छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी हुई। छात्र रात आठ बजे तक रिजल्ट देखने के लिए परेशान रहे।रिजल्ट
तैयार करने में चार महीने का समय लगने के बाद भी दस हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है। हालांकि, परीक्षा विभाग का दावा है कि कॉलेजों और छात्रों की लापरवाही से रिजल्ट पेंडिंग है। 14 कॉलेजों ने इंटरनल के अंक नहीं दिए तो कई कॉलेजों ने कई छात्रों के इंटरनल के रिजल्ट नहीं बनाए। कई छात्रों ने रोल नंबर गलत लिखा है। कुछ कॉलेजों ने इंटरनल का अंक गलत फार्मेट में भेज दिया है। छात्रों को किस विषय में कितने अंक आए, उसका जिक्र नहीं है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 1 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 54 हजार छात्रों को मिला वेरी गुड : स्नातक प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में 54 हजार छात्रों को वेरी गुड, 70 हजार छात्रों को गुड की ग्रेडिंग मिली है। औसत से अधिक 2214 छात्र हैं। 15 हजार 64 छात्र परीक्षा में प्रमोटेड हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।