भव्य भंडारा का हुआ आयोजन
सरायरंजन में बाबा केवल महराज की पूजा जौनार के साथ शुरू हुई। रायपुर बुजुर्ग गांगमोहन अखाड़ा घाट पर ध्वजारोहण के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजा समिति के...

सरायरंजन। बाबा केवल की शुरुआत जौनार के साथ हो गई है। रायपुर बुजुर्ग गांगमोहन अखाड़ा घाट पर ध्वजारोहण तथा विधिवत बाबा केवल महराज की पूजा अर्चना हुई।पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण की।पूजा समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र सहनी ने बताया कि हर वर्ष जौनार के साथ पूजा की शुरुआत की जाती है। मौके पर पूर्व जिला परिषद् सदस्य हरेराम सहनी, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया दीपनारायण सहनी, समाजसेवी मुकेश झा, उमेश सहनी, अशोक ईश्वर, तेजनारायण सहनी, मुखिया प्रतिनिधि संजीत साह, पंसस गनौर साह,जिवछ सहनी, बालेश्वर सहनी, राधाकांत ईश्वर,राजकुमार सहनी, विकास सहनी,राम एकबाल सहनी, महेश्वर सहनी, दशरथ सहनी, जोगिंद्र सहनी, महादेव सहनी, राजेन्द्र सहनी, हरेंद्र सहनी, सूर्य नारायण सहनी,कमल सहनी,लखन सहनी,कारी सहनी,हरिहर सहनी, अमरजीत सहनी उर्फ व्यास, राजगीर सहनी,नन्की सहनी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।