Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाSaharsa Police Uncovers Illegal Liquor and Cough Syrup in Rented Room FIR Filed

तीन कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट

सहरसा पुलिस ने बंद घर का ताला खोलकर 139.83 लीटर अंग्रेजी शराब और 10.5 लीटर कोडिन युक्त कफ कोरेक्स बरामद किया। मुंगेर जिले के राजीव यादव और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

तीन कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट
Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 14 Aug 2024 08:03 PM
हमें फॉलो करें

सहरसा। सहरसा पुलिस ने बंद घर का ताला खुलवाकर कुल 139.83 लीटर अंग्रेजी शराब और 10.5 लीटर कोडिन युक्त कफ कोरेक्स बरामदगी मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। सदर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बांक गांव निवासी राजीव यादव सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा वार्ड 6 में भाड़े पर कमरा लेकर अवैध नशे के कारोबार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक जूही कुमारी के नेतृत्व में तीन कमरे से अवैध शराब और कोरेक्स कफ सिरफ बरामद किया गया। छानबीन के दौरान पता चला राजीव के साथ सहरसा के दो अन्य सहयोगी भी अवैध कारोबार में शामिल है।मामले में राजीव सहित आनंद और दिलीप कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें