चोरी के सामान साथ कबाड़ी दुकानदार धराया
सहरसा में आरपीएफ ने चोरी के सामान के साथ कबाड़ी दुकानदार नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है। उसे खगड़िया न्यायालय भेजा गया। उसके पास से रेलवे के सामान और 10,050 रुपए के चोरी के सामान बरामद हुए। आरपीएफ...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। चोरी के सामान के साथ कबाड़ी दुकानदार को आरपीएफ ने गिरफ्तार करते सोमवार को खगड़िया न्यायालय भेज दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के नेतृत्व में रविवार को छापेमारी करते सुपौल के पिपरा बाजार से कबाड़ी दुकानदार नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से रेलवे का रेल, 47 मेटल लाइनर, दस नट बोल्ट, 46 पेन्द्रोल, एक ब्रिज गटर प्लेट, तीन हेक्सागोनल, दो ब्रिज स्क्रू सहित दस हजार 50 रुपए के चोरी के सामान बरामद हुए। सहरसा आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ करते उसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते छानबीन शुरू कर दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ छापेमारी में आरक्षी समीर कुमार, प्रेम किशोर, विजय कुमार और पिपरा थाना के अवर निरीक्षक सारिका कुमारी सदल बल थे।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सुपौल रोड पिपरा बाजार स्थित शिवशक्ति कबाड़ी सेंटर के प्रोपराइटर नीतीश कुमार को रेल संपत्ति चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से रेल संपत्ति मिला जिसका कोई कागजात नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।