अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या की रिपोर्ट दर्ज
पतरघट के लक्ष्मीपुर निवासी मदन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मदन मंगलवार को जम्हरा जाने के लिए घर से निकले थे और रात में उनका शव मिला। उनके भाई ने हत्या की आशंका जताई है और...

पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट के लक्ष्मीपुर निवासी मदन सिंह का मंगलवार की रात जम्हरा में हुई हत्या के मामले में पतरघट पुलिस ने प्राप्त आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात को ज्ञात करने की कार्रवाई में जुटी है। पतरघट पुलिस को दिये आवेदन में मृतक का बड़ा भाई अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि मंगलवार की संध्या करीब 6.30 बजे उनका छोटा भाई मदन सिंह अपने बाइक से जम्हरा जाने की बात कहते घर से निकला था। उनकी लड़की की 18 मई को तिलक और 22 मई को शादी थी। घर पर टेंट पंडाल लगाने का काम चल रहा था।
9 बजे रात तक घर मदन सिंह के नहीं लौटने पर उनके मोबाइल पर घर से कॉल किया। स्वीच ऑफ बताने पर जम्हरा स्थित मदन का बेटी के घर कॉल करने पर पता चला कि वहां नहीं गया है। तब वे अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ जम्हरा पहुंच कर मदन सिंह का खोजबीन किया। लेकिन पता नहीं चलने पर रात्रि के 10 बजे करीब जम्हरा हाईस्कूल के पास मुख्य मार्ग स्थित पूल पर साइड में मदन सिंह का बाइक खड़ा देखा। और डिक्की में मोबाइल रखा था। रात भर अपने सगे संबंधियों के घर पता करता रहा। बुधवार की सुबह जम्हरा घनी बाबा स्थान समीप सिर के पिछे जख्म का निशान अर्धनग्न अवस्था में उनके भाई का शव मिला। उनके द्वारा पतरघट थाना को सूचना दी गई कि उनके भाई का हत्या कर दी गई है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके भाई मदन सिंह का जम्हरा में अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दिया गया है। उन्होंने हत्या की घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की मांग किया है। इस बावत प्रभारी थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात को ज्ञात करना उनकी पहली प्राथमिकता में है। हत्या की घटना में संलिप्त गिरोह का उदभेदन कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी रहने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।