Mother s Day Celebration at Kilkari Bihar Bal Bhawan Saharsa मदर्स डे पर बच्चों ने मां को विशेष अंदाज में किया याद, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsMother s Day Celebration at Kilkari Bihar Bal Bhawan Saharsa

मदर्स डे पर बच्चों ने मां को विशेष अंदाज में किया याद

सहरसा के किलकारी बिहार बाल भवन में मदर्स डे का आयोजन हुआ। बच्चों ने अपनी माताओं का स्वागत किया और उनके लिए स्वागत गीत गाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविताएँ और खेल का आयोजन किया गया, जिससे माताएँ भावुक हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 12 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
मदर्स डे पर बच्चों ने मां को विशेष अंदाज में किया याद

सहरसा। किलकारी बिहार बाल भवन, सहरसा में मदर्स डे मनाया गया। जिसमें बाल भवन के सभी बच्चों के मां को आमंत्रित किया गया। सभी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। बच्चों ने मां से संबंधित स्वागत गीत गाए। कुछ बच्चों ने मां से जुड़ी बातों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर उपस्थित सभी मां भावुक हो उठी। फिर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। शायरी का भी माहौल बना। जो काफ़ी रोचक रहा। मां के बीच कुछ मनोरंजक खेल भी करवाया गया। जिसमें सभी माताओं ने भाग लिया और खूब मजे किए । ऐसा लग रहा था, जैसे वो अपने बचपन को दोबारा जी रही हो।

माताओं ने इस कार्यक्रम के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि किलकारी ने जिस प्रकार मां को विशेष महसूस करवाया है। हमें हर साल इस दिन का इंतजार रहेगा। प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि मां बच्चों के लिए सबसे खास होती है। मां की खुशी बच्चों में होती है जो इस कार्यक्रम के माध्यम से देखने को मिल रही है कि बच्चे मां को किस प्रकार विशेष मानते है। उनकी कल्पना किस किस रूप में करते है। यह देखकर और सुनकर मां को जो खुशी मिल पा रही है, वही खुशी देना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान वहां कार्यालय के सभी कर्मी एपीओ, सीआरपी , एएओ तथा सभी प्रशिक्षक/प्रशिक्षिका उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों का पूर्ण सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।