Inclusion of Saint Lakshminath Gosain s Works in Bihar University Syllabus संत लक्ष्मीनाथ की रचना शामिल किए जाने पर बधाई, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsInclusion of Saint Lakshminath Gosain s Works in Bihar University Syllabus

संत लक्ष्मीनाथ की रचना शामिल किए जाने पर बधाई

सहरसा में, मेजर गौतम कुमार ने संत लक्ष्मीनाथ गोसाई की रचनाओं को सिलेबस में शामिल करने की मांग की। कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने जानकारी दी कि अब इन रचनाओं को बी एन मंडल विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 17 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
संत लक्ष्मीनाथ की रचना शामिल किए जाने पर बधाई

सहरसा। लंबे समय से सीनेट,सिंडिकेट की बैठकों में संत लक्ष्मीनाथ गोसाई की रचना को सिलेबस में शामिल करने को लेकर सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार द्वारा मांग उठाया जाता रहा। इस संबंध में उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कुलपति सह अध्यक्ष प्रो विमलेंदु शेखर झा ने विगत दिनों सदन में जानकारी दिया कि बी एन मंडल विश्वविद्यालय के सिलेबस में संत लक्ष्मीनाथ गुसाईं की रचना को शामिल तो किया ही गया है साथ ही अब पूरे बिहार के विश्विद्यालय में संत लक्ष्मी नाथ गोसाई की रचना को शामिल किया गया है। सिलेबस निर्धारण की प्रांतीय टीम के सदस्य के रूप में इसे शामिल कराने को लेकर उन्होंने लगातार प्रयास किया था।

सिंडिकेट सदस्य सहित सभी सदस्यों ने कुलपति को धन्यवाद दिया और इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि और संत लक्ष्मीनाथ गुसाईं की रचनाओं का उचित सम्मान बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।