एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों ने बढाया मान
सहरसा के मीर टोला वार्ड 38 स्थित एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। निदेशक राशिद अनवर ने छात्रों की मेहनत की सराहना की। मिहिर कात्यायन ने 92% अंक...

सहरसा। सहरसा सीबीएसई दसवी की परीक्षा परिणाम में मीर टोला वार्ड 38 स्थित एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस के छात्र छात्राओं ने संस्थान का गौरव बढ़ाया है।निदेशक राशिद अनवर ने अपने संस्थान की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की संस्थान के मिहिर कात्यायन, 92, रमन कुमार 91, फैज अली खान 91, कामिनी कुमारी 88 , सौरभ 88 , साइमा 86, सादिया 85, यजदान 85, साक्षी 84,स्वेता 84,सुमन 83, अमन 82, फलक 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं अन्य छात्र-छात्राओं का भी प्रर्दशन भी बेहतर रहा। निर्देशक ने कहा की इस सफलता के पीछे छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षको का सही मार्गदर्शन है।
संस्था में दसवीं के बच्चों ने शत प्रतिशत परिणाम दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।