Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus in Bihar NDA over Aurangzeb JDU MLC Khalid Anwar supports Abu Azmi BJP furious

औरंगजेब पर बिहार एनडीए में घमासान, जेडीयू MLC ने अबु आजमी को सपोर्ट किया; BJP भड़की

जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि औरंगजेब एक अच्छा शासक था, उसने अपने तरीके से राज किया। बीजेपी विधायक हरिभूण बचौल ने अनवर को सदन से निष्कासित करने की मांग की है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 March 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
औरंगजेब पर बिहार एनडीए में घमासान, जेडीयू MLC ने अबु आजमी को सपोर्ट किया; BJP भड़की

मुगल शासक औरंगजेब को लेकर बिहार में अब सियासी पारा गर्मा गया है। राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे पर एनडीए में घमासान मच गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि औरंगजेब जालिम बादशाह नहीं था। उन्होंने महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबु आजमी की टिप्पणी का भी समर्थन किया। अनवर के बयान पर सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भड़क गई है। भाजपा विधायक हरिभूषण बचौल ठाकुर ने तो विधान परिषद से खालिद अनवर की सदस्यता खत्म करने की मांग भी कर दी।

जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि औरंगजेब को कुछ इतिहासकारों ने अच्छा शासक बताया है, वहीं कुछ ने जालिम बादशाह कहा। मगर इन बातों की सदन में चर्चा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरी नजर में औरंगजेब एक अच्छा राजा था, जिसने अपने तरीके से राज किया।' उन्होंने महाराष्ट्र के सपा विधायक अबु आजमी को औरंगजेब को अच्छा शासक बताने के बाद विधानसभा से सस्पेंड किए जाने पर आपत्ति जताई। यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं को अतिवादी सोच वाला करार दिया और कहा कि वे ऐसे मुद्दों पर बयानबाजी करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें:अबू आजमी को औरंगजेब की तारीफ पड़ गई भारी, विधानसभा से सस्पेंड हुए सपा विधायक

जेडीयू एमएलसी का यह बयान आने के बाद बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया। बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में अनवर के बयान की निंदा की। साथ ही उन्हें सदन से निष्कासित करने की भी मांग कर दी। खालिद अनवर के बयान से जेडीयू के नेताओं ने भी किनारा कर दिया है। नीतीश की पार्टी से विधायक संजय ने तो यह कह दिया कि औरंगजेब का महिमंडन करने वाला किसी भी पार्टी का हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें