Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD struggling to get out of ghost shadow of Lalu Rabri Raj in Bihar says Mangal Pandey

लालू-राबड़ी राज की प्रेत छाया से बाहर निकलने को छटपटा रही आरजेडी : मंगल पांडेय

बिहार की नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी राज के 15 साल एक प्रेत छाया की तरह थे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाMon, 16 Sep 2024 03:13 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठा रही लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आरजेडी 15 साल के लालू-राबड़ी राज की प्रेत छाया से बाहर निकलने के लिए छटपटा रही है। मगर बिहार की जनता जानती है कि लालू के राज में कैसे सीएम हाउस से अपराधियों को संरक्षण मिलता था।

मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि आरजेडी के शासन काल में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया जाता था। इसलिए लोग उनके कुशासन वाले राज को आज तक नहीं भूले हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव को अपराध, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के लिए याद किया जाता है। उनके राज में सीएम हाउस अपराधियों एवं अपहरणकर्ताओं का पनाहगाह बन गया था। आज कोई वारदात होती है तो तुरंत कार्रवाईभीहोतीहै।

ये भी पढ़ें:CID तो इनपुट देता ही है...,जासूसी का आरोप लगाने वाले तेजस्वी को JDU का जवाब

दूसरी ओर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेर रहे हैं। तेजस्वी आए दिन क्राइम बुलेटिन जारी कर रेप, मर्डर, लूट जैसी वारदातों का जिक्र करते हुए सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सीएम चुप बैठे हुए हैं।

तेजस्वी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए विजय चौधरी ने सोमवार को कहा कि आंकड़े बता रहे हैं अपराध कम हुए हैं। मगर सबसे बड़ी बात है कि बिहार में अब कोई अपराध होता है तो तीन दिन के अंदर उसका खुलासा कर अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाते हैं। यही सुशासन की पहचान है। तेजस्वी यादव को यह नहीं दिख रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें