Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD MLC digital arrest cyber thugs threaten to kill if stepped out of house

आरजेडी MLC डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठग बोले- घर से बाहर निकले तो जान से मार देंगे

पटना में लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के एक एमएलसी को साइबर ठग ने घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। खुद को मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
आरजेडी MLC डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठग बोले- घर से बाहर निकले तो जान से मार देंगे

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक एमएलसी को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर दिया। शातिरों ने उन्हें घर से बाहर निकलने या किसी से संपर्क करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। फोन करने वाले ठग ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। फिर आरजेडी एमएलसी को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी और उनसे रुपये ठगने की कोशिश की। हालांकि, एमएलसी की सूझबूझ से वह ठगी का शिकार होने से बच गए।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह वाकया आरजेडी एमएलसी मोहम्मद शोएब के साथ हुआ। बताया जा रहा है कि बीते 8 अप्रैल को जब वे पटना के दारोगा पथ स्थित अपने आवास पर थे, तब उन्हें अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। साइबर ठग ने उन्हें कई घंटों तक फोन के सामने ही डिजिटल अरेस्ट रखा। शातिर ने एमएलसी को मनी लॉन्ड्रिंग का केस लगाकर कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर धमकाया।

ये भी पढ़ें:बिहार में 25 गुना बढ़ गए ठगी के मामले, सबसे ज्यादा डिजिटल अरेस्ट के केस

पीड़ित एमएलसी ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि बदमाशों ने उन्हें घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्हें किसी से संपर्क भी नहीं करने दिया गया। साइबर ठग ने एमएलसी से उनके मुंबई स्थित बैंक खाते में गलत लेनदेन की बात कही। फिर केस में फंसाकर उनसे जबरन नकदी, जेवरात और अन्य निजी जानकारी ली गई।

ये भी पढ़ें:ED का डर दिखाकर रिटायर्ड डॉक्टर से 74 लाख ऐंठे, 48 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट

बताया जा रहा है कि जब एमएलसी को शक हुआ तो उन्होंने एक अधिकारी को फोन कर जानकारी ली। तब जाकर उन्होंने खुद के डिजिटल अरेस्ट होने का एहसास हुआ। फिर उन्होंने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हिन्दुस्तान अखबार के इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें