ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे, VIDEO वायरल होने पर भड़के तेज प्रताप बोले- नफरत का नया रंग
- राजद नेता तेज प्रताप यादव के इस वीडियो के सामने आने के बाद कई तरह प्रतिक्रियाए्ं सामने आई थीं और राजद नेता की आलोचना भी की गई थी। अब खुद तेज प्रताप यादव ने इसपर अपनी बात रखी है और इसे नफरत का नया रंग करार दिया है।

होली के मौके पर RJD नेता तेज प्रताप यादव का एक वीडियो काफी सुर्खियों में रहा। दरअसल इस वीडियो में तेज प्रताप यादव एक ऑन ड्यूटी पुलिसवाले से ठुमका लगाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव पुलिसवाले से यह भी कहते हैं कि ठुमका, लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे। इसके बाद पुलिसवाला ठुमका भी लगाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई तरह प्रतिक्रियाए्ं सामने आई थीं और राजद नेता की आलोचना भी की गई थी। अब खुद तेज प्रताप यादव ने इसपर अपनी बात रखी है और इसे नफरत का नया रंग करार दिया है।
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, ‘बुरा न मानो होली है.....आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है...पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है।देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।’ तेज प्रताप यादव ने एक कार्टून भी शेयर किया है।
समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अंदाज की वजह से चर्चा में रहते हैं। होली में उनका यह अंदाज भी चर्चा में रहा। दरअसल पटना में तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर होली खेली। इस दौरान वहां सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे। मंच पर लगे एक सोफे पर विराजमान तेज प्रताप यादव के हाथ में माइक था।
तेज प्रताप यादव ने इस दौरान वहां तैनात एक पुलिसकर्मी से कहा, ''ऐ सिपाही...ऐ दीपक...सुनिए...एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है। आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे...बुरा मत मानो होली है।' इसके बाद तेज प्रताप यादव ने एक गीत गाया और पुलिसवाले को ठुमका भी लगाना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।