Hindi Newsबिहार न्यूज़You have to dance else you will be suspended Tej Pratap made the policeman dance on Holi

ऐ सिपाही! ठुमका लगाना पड़ेगा, वरना सस्पेंड हो जाओगे; होली पर तेज प्रताप ने पुलिसवाले को नचाया

पटना में होली के मौके पर लालू के बड़े लाल तेज प्रताप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक सिपाही को गाने पर नाचने के लिए कह रहे हैं। साथ ही चेतावनी दे रहे हैं कि अगर तुमने आज ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे। बुरा न मानो होली है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 15 March 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
ऐ सिपाही! ठुमका लगाना पड़ेगा, वरना सस्पेंड हो जाओगे; होली पर तेज प्रताप ने पुलिसवाले को नचाया

आरजेडी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। होली के मौके पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो सिपाही को जबरन नाचने को कह रहे हैं। होली की खुमारी में डूबे तेज प्रताप एक सिपाही से कहते हुए सुने जा रहे हैं कि ऐ सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा। आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।

तेज प्रताप ने स्टेज पर माइक पर कहा कि ऐ दीपक एक गाना बजेगा उस पर तुमको नाचना होगा, बुरा ना मानो होली है। जिसके बाद जब गाना बजा तो सिपाही भी थिरकता दिखा। होली के दिन आज तेज प्रताप ने अपने समर्थकों को साथ जमकर होली खेली। उनके आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। तेज प्रताप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इससे पहले तेज प्रताप होली पर अनोखे अंदाज में दिखे थे, जब वो स्कूटी पर बिना हेलमेट एक साथी के साथ निकल पड़े। उनके पीछे बाइकों पर समर्थक चल रहे थे। यही नहीं मुख्यमंत्री आवास के पास से गुजरते हुए तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को 'पलटू चाचा' कहा। उनके समर्थक 'तेज प्रताप भैया जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे। मीडिया से बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी इस बार सीएम बनने जा रहे हैं। उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। होली के मौके पर तेज प्रताप पूरे रंग में नजर आए।

ये भी पढ़ें:पटना में कपड़ा फाड़ होली, तेज प्रताप यादव ने फाग गाया; देखें फोटो-वीडियो
ये भी पढ़ें:VIDEO: निशांत को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए, तेज प्रताप यादव ने दी सलाह
ये भी पढ़ें:CM बनने जा रहे तेजस्वी; ललन सिंह के 'सपने' वाले बयान पर तेज प्रताप की भविष्यवाणी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।