Hindi Newsबिहार न्यूज़Recruitment of 46 thousand posts in health department soon Minister Mangal Pandey said attack on tejashwi

स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार पदों पर होगी जल्द बहाली; बोले मंत्री मंगल पांडेय, तेजस्वी यादव को घेरा

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हेल्थ विभाग में 46 हजार नए पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। चार हजार 500 कॉम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है। इस दौरान उन्होने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 4 Nov 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में लगातार नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार नए पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसमें औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति दो माह पहले ही हुई है। चार हजार 500 कॉम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग अन्य पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भी भेज रहा है।

उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा कि वे बताएं कि महागठबंधन की सरकार में 18 माह स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने विभाग में कितने पदों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलवाया और नियुक्ति कराई। सच तो यह है कि तेजस्वी न तो स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली समझ पाए, न ही नए पदों का सृजन ही करा पाए। न नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलवा पाए। केवल झूठ की खेती करना और आमजनों को बरगलाना ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का काम है। दरअसल, वे खुद के लिए रोजगार सृजन के लिहाज से भ्रम फैला रहे हैं, ताकि उनको रोजगार मिल जाए।

ये भी पढ़ें:बिहार में 770 डेंटिस्ट की बहाली होगी, मंत्री का ऐलान; 45000 भर्ती पर भी अपडेट

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में लगातार नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार नए पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसमें औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति दो माह पहले ही हुई है। चार हजार 500 कॉम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग अन्य पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भी भेज रहा है।

उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा कि वे बताएं कि महागठबंधन की सरकार में 18 माह स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने विभाग में कितने पदों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलवाया और नियुक्ति कराई। सच तो यह है कि तेजस्वी न तो स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली समझ पाए, न ही नए पदों का सृजन ही करा पाए। न नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलवा पाए। केवल झूठ की खेती करना और आमजनों को बरगलाना ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का काम है। दरअसल, वे खुद के लिए रोजगार सृजन के लिहाज से भ्रम फैला रहे हैं, ताकि उनको रोजगार मिल जाए।

|#+|

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी के सुप्रीमो ने नियुक्ति पत्र बांटने के एवज में क्या-क्या किया है यह तो जगजाहिर है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी पथ निर्माण मंत्री भी थे, लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के गड्ढे भी नहीं भरवा सके। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में युवाओं को 2005 से लगातार रोजगार एवं सरकारी नौकरियां भी रही हैं और आगे भी मिलती रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें