10 लाख रुपये दो वरना.., बिहार में महिला मुखिया से रंगदारी की डिमांड; फोन पर गाली-गलौज
- शिकायत में ग्राम पंचायत राज मधुरापुर की मुखिया इंदु देवी ने कहा है कि उनके पति के मोबाइल पर बुधवार को फोन आया था। फोन करने वाले शख्स से जब इंदु देवी ने बातचीत की तो उसने उनसे कहा कि वो 10 लाख रुपये रंगदारी दें वरना बुरा अंजाम होगा।
बिहार में एक महिला मुखिया को फोन कर रंगदारी की मांग की गई है। इतना ही नहीं रंगदारी के पैस नहीं देने पर महिला मुखिया को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। मामला मोतिहारी जिले का है। पीड़ित महिला मुखिया ने इस मामले में थाने में भी केस दर्ज करवाया है। जिले के चकिया थाना क्षेत्र की मुखिया इंदु देवी ने पुलिस को जो शिकायत सौंपी है उसमें यह बताया है कि फोन पर रंगदारी मांगने के दौरान उनसे गाली गलौज भी की गई है।
शिकायत में ग्राम पंचायत राज मधुरापुर की मुखिया इंदु देवी ने कहा है कि उनके पति के मोबाइल पर बुधवार को फोन आया था। फोन करने वाले शख्स से जब इंदु देवी ने बातचीत की तो उसने उनसे कहा कि वो 10 लाख रुपये रंगदारी दें वरना बुरा अंजाम होगा। इसके बाद फोन करने वाले शख्स के एक अन्य साथी ने भी उनसे बातचीत की और जमकर गाली-गलौज भी किया।
मुखिया ने मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है। मुखिया इंदु देवी ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि यह भी शक है कि जिस नंबर से फोन किया गया है वो मोबाइल नंबर उन्हीं के पंचायत में रहने वाले एक शख्स की है। जिसका नाम इश्तेयाज अहमद है। इसके अलावा फोन करने वाले शख्स के साथी का नाम प्रवीण कुमार यादव है। बहरहाल अब महिला मुखिया ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।