Hindi Newsबिहार न्यूज़ransom demand from mukhiya in bihar motihari district

10 लाख रुपये दो वरना.., बिहार में महिला मुखिया से रंगदारी की डिमांड; फोन पर गाली-गलौज

  • शिकायत में ग्राम पंचायत राज मधुरापुर की मुखिया इंदु देवी ने कहा है कि उनके पति के मोबाइल पर बुधवार को फोन आया था। फोन करने वाले शख्स से जब इंदु देवी ने बातचीत की तो उसने उनसे कहा कि वो 10 लाख रुपये रंगदारी दें वरना बुरा अंजाम होगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 16 Jan 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में एक महिला मुखिया को फोन कर रंगदारी की मांग की गई है। इतना ही नहीं रंगदारी के पैस नहीं देने पर महिला मुखिया को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। मामला मोतिहारी जिले का है। पीड़ित महिला मुखिया ने इस मामले में थाने में भी केस दर्ज करवाया है। जिले के चकिया थाना क्षेत्र की मुखिया इंदु देवी ने पुलिस को जो शिकायत सौंपी है उसमें यह बताया है कि फोन पर रंगदारी मांगने के दौरान उनसे गाली गलौज भी की गई है।

शिकायत में ग्राम पंचायत राज मधुरापुर की मुखिया इंदु देवी ने कहा है कि उनके पति के मोबाइल पर बुधवार को फोन आया था। फोन करने वाले शख्स से जब इंदु देवी ने बातचीत की तो उसने उनसे कहा कि वो 10 लाख रुपये रंगदारी दें वरना बुरा अंजाम होगा। इसके बाद फोन करने वाले शख्स के एक अन्य साथी ने भी उनसे बातचीत की और जमकर गाली-गलौज भी किया।

ये भी पढ़ें:'भाभी जी' घर पर नहीं, बैठ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली को रांची पुलिस को तलाश

मुखिया ने मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है। मुखिया इंदु देवी ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि यह भी शक है कि जिस नंबर से फोन किया गया है वो मोबाइल नंबर उन्हीं के पंचायत में रहने वाले एक शख्स की है। जिसका नाम इश्तेयाज अहमद है। इसके अलावा फोन करने वाले शख्स के साथी का नाम प्रवीण कुमार यादव है। बहरहाल अब महिला मुखिया ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 

ये भी पढ़ें:आसमान से छट गए हैं आफत के बादल, खिलेगी धूप और ठंड से मिलेगी राहत; बिहार का मौसम
अगला लेखऐप पर पढ़ें