Hindi Newsबिहार न्यूज़Railway Minister Ashwini Vaishnav coming to Bihar gifts worth crores including flyover ROB

बिहार को करोड़ों की सौगात देने आ रहे अश्विनी वैष्णव, गोरखपुर से ट्रेन से बेतिया पहुंचेंगे रेल मंत्री

  • रेल मंत्री का बिहार दौरा बहुत अहम है। इस दौरान वे करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। रेल मंत्री गोरखपुर तक विमान से आएंगे। गोरखपुर से वे ट्रेन से बेतिया के प्रजापति हॉल्ट पहुंचेंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 8 Feb 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
बिहार को करोड़ों की सौगात देने आ रहे अश्विनी वैष्णव, गोरखपुर से ट्रेन से बेतिया पहुंचेंगे रेल मंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे बतौर रेल मंत्री पहली बार बिहार आ रहे हैं। वे बेतिया रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल के आमंत्रण पर रेल मंत्री बिहार आ रहे हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि रेल मंत्री का यह पहला बिहार दौरा है। रेल मंत्री का बिहार दौरा बहुत अहम है। इस दौरान वे करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। रेल मंत्री गोरखपुर तक विमान से आएंगे। गोरखपुर से वे ट्रेन से बेतिया के प्रजापति हॉल्ट पहुंचेंगे। वहां वे बेतिया फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें:दिल्ली तो झांकी है, बिहार बाकी है; राजधानी में बीजेपी की जीत से जीतन मांझी गदगद

रेल मंत्री के बिहार दौरा को लेकर प्रशासन और पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा पर मंथन चल रहा है। रेलवे भी अपनी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन की तैयारियों में जुट गया है। बजट के बाद रेल मंत्री के बिहार दौरे को लेकर एनडीए में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बिहार में गुटखा के उधार पर भिड़े 2 पक्ष, झड़प में 9 पुलिस समेत 24 घायल
अगला लेखऐप पर पढ़ें