Hindi Newsबिहार न्यूज़HAM supremo Jitan Ram Manjhi happy on victory of BJP in Dehli taunts on AAP

दिल्ली तो झांकी है, बिहार बाकी है; राजधानी में बीजेपी की जीत से जीतनराम मांझी गदगद

  • सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा है कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, bihar news, पटनाSat, 8 Feb 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली तो झांकी है, बिहार बाकी है; राजधानी में बीजेपी की जीत से जीतनराम मांझी गदगद

दिल्ली के चुनावी नतीजों का बिहार विधानसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा, इस पर चर्चा हो गयी है। इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है। एनडीए के नेता दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के नतीजे बिहार के चुनावी भविष्य के संकेत दे रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी की अहम प्रतिक्रिया सामने आई है। दिल्ली में एनडीए की सरकार बनाने की उम्मीद जताते हुए कहा है कि बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। दिल्ली में बीजपी जीत की ओर बढ़ रही है तो आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बड़े नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। 27 सालों के बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में लौट रही है। कांग्रेस पार्टी का बहुत बुरा हाल है

दिल्ली के नतीजों से जीतनराम मांझी का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ गया है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने ट्वीट किया है। मांझी ने लिखा है-

दिल्ली तो झाँकी हैं,

बिहार अभी बाक़ी है।

जय NDA…

इससे पहले अपने बयान में जीतनराम मांझी ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से ही आगे है और अंत तक रहेगा। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते देख कांग्रेस के लोग गड़बड़ी का रोना रो रहे हैं क्योंकि यहां भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने राहुल गांधी को सोच समझ कर बोलने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें:NDA सांसदों की PM से मीटिंग में जीतन मांझी के नहीं दिखने पर पार्टी ने दी सफाई

इस बीच खबर मिल रही है कि कई सीटों पर बीजेपी की जीत दर्ज हो चुकी है। आम आदमी के सबसे बड़ा चेहरा और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और निवर्तमान मुख्यमंत्री चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर परास्त किया। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केजरीवाल की हार पर कहा है कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के रुझान पर बिहार में सरगर्मी; केजरीवाल-राहुल गांधी पर हमला तेज

इस बीच खबर मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को बीजेपी कार्यालय जाने वाले हैं। उनके साथ पार्टी के बड़े नेता मौजूद होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें