Hindi Newsबिहार न्यूज़Raid at former RJD minister Alok Mehta house ED raids 19 locations including Bihar Delhi

राजद नेता आलोक मेहता के घर ED रेड, बैंक घोटाला केस में 19 ठिकानों पर तलाशी

  • वरिष्ठ राजद नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के 19 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में 85 करोड़ के घपलेबाजी में बिहार, यूपी, बंगाल और दिल्ली में रेड चल रही है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 10 Jan 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और लालू यादव व तेजस्वी यादव के करीबी आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। बिहार, पश्चिम बंगाल, यूपी और दिल्ली में शुक्रवार की सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है और वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में घोटाले के पैसे की हेरा-फेरी के सबूत तलाश रही है। पटना और हाजीपुर में 9, कोलकाता में 5, वाराणसी में 4 और दिल्ली में 1 ठिकाने पर रेड चल रही है। पटना में उनके सरकारी और निजी आवास पर भी कार्रवाई चल रही है।

वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में 85 करोड़ रुपये के घोटाले में यह कार्रवाई हो रही है। आरबीआई की रिपोर्ट के बाद हाजीपुर में 3 एफआईआर दर्ज हुई थी। पटना के अलावा वैशाली जिले के महुआ के पास कोल्ड स्टोरेज और महुआ के मिर्जानगर गांव में भी ईडी की टीम पहुंची है।

क्या है करोड़ों का बैंक घपला, जिसमें ED लालू यादव के करीबी आलोक मेहता तक पहुंची

शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम राजद विधायक के पटना स्थित आवास पहुंच गई। बीते 4 घंटों से तलाशी की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात है। लालू यादव के करीबियों में आलोक मेहता की गिनती होती है। राज्य में महागठबंधन सरकार के दौरान आलोक मेहता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे। पहले वो सहकारिता मंत्री भी रह चुके हैं। आलोक मेहता समस्तीपुर के उजियारपुर सीट से विधायक हैं। पहले वो लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं। इस लोकसभा चुनाव में वो उजियारपुर सीट से भाजपा नेता नित्यानंद राय से हार गए थे जो केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हैं।

आलोक मेहता पर ईडी रेड को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि ये लालू यादव और तेजस्वी यादव की संगत का असर है कि राजद के पूर्व मंत्री पर ईडी का शिकंजा कसा है और 19 ठिकानों पर रेड चल रही है।

ये भी पढ़ें:दस फीसदी वाले बयान पर मंत्री की सफाई, कहा- तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया
ये भी पढ़ें:Ujiarpur : उजियारपुर में नित्यानंद ने लगाई हैट्रिक,आलोक मेहता हारे
ये भी पढ़ें:केके पाठक के लौटते ही शिक्षा मंत्री ट्रांसफर, आलोक मेहता को कमान
ये भी पढ़ें:बिहारः भूमि विवाद सुलझाने को मंत्री आलोक मेहता ने दिया यह आदेश
अगला लेखऐप पर पढ़ें