दरभंगा में राहुल गांधी को रोका जाना तानाशाही: कांग्रेस
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और युवाओं की आवाज राहुल गांधी को शिक्षा न्याय संवाद कार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और युवाओं की आवाज राहुल गांधी को शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत दरभंगा में प्रशासन द्वारा रोके जाने और मुकदमा दर्ज करने को अलोकतांत्रिक और तानाशाही बताते हुए कांग्रेस पार्टी के इंटक के जिला अध्यक्ष रंजन सिंह, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष आश नारायण चौधरी, मो. अलीमुद्दीन, गौतम वर्मा, रिंकू यादव, जयवर्धन सिंह, अफरोज खान, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष असरार हाशमी ने कहा की बिहार सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विपक्षी पार्टियों पर अत्याचार और जुर्म का सहारा लेकर आवाज को बंद करना चाहती है। सरकार लोगों के मौलिक अधिकार का हनन कर रही है।
बिहार में लगभग दो दशक से एनडीए की सरकार विराजमान है लेकिन बेरोजगारी और पलायन नहीं रूक पाया। जिसके कारण युवा वर्ग डर-डर की ठोकरें खाने को विवश हैं। आज जब राहुल गांधी शिक्षा न्याय संवाद के तहत युवाओं से छात्रों से मिलकर उनकी बात सुनना चाहते हैं तो उन्हें न केवल रोका जाता है बल्कि मुकदमा कर प्रताड़ित करने का काम बिहार सरकार के द्वारा किया जा रहा है। सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की आज पूरा देश राहुल गांधी को सुन रहा है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र और राज्य सरकार दोनों घबराई हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।