Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia University Students Face Delays in Receiving Corrected Certificates for 2018-21 Session

मूल प्रमाण पत्र प्रिंटिंग में हुई त्रुटियों के सुधार में जुटा पूर्णिया विश्वविद्यालय

-अब तक कॉलेज नहीं भेजे जाने के चलते मूल प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं सत्र 2018- 21 के छात्र छात्राएं पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। स्नातक पार्ट थ

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 2 Sep 2024 07:08 PM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। स्नातक पार्ट थर्ड के मूल प्रमाण पत्र के प्रिंटिंग में हुई त्रुटियों के सुधार में पूर्णिया विश्वविद्यालय जुटा हुआ है। वहीं अब तक कॉलेज नहीं भेजे जाने के चलते मूल प्रमाण पत्र के लिए सत्र 2018- 21 के छात्र छात्राएं भटक रहे हैं जबकि मूल प्रमाण पत्र के लिए परेशान छात्र-छात्राओं ने राज भवन को पत्र लिख विश्वविद्यालय की लापरवाही की शिकायत की है। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा ने बताया कि मूल प्रमाण पत्र के प्रिंटिंग में चूक हो गई थी, जिसमें सुधार के लिए प्रिंटिंग प्रेस को मूल प्रमाण पत्र भेज दिया गया है। जल्द ही त्रुटि में सुधार होने के उपरांत स्नातक सत्र 2018- 21 के मूल प्रमाण पत्र संबद्ध कॉलेजों को भेज दिए जाएंगे।

स्नातक उत्तीर्णता के 3 साल बाद भी अधर में अटका हुआ है मूल प्रमाण पत्र : पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ पूर्णिया कॉलेज एवं अन्य महाविद्यालयों में अभी तक सत्र 2018-2021 का मूल प्रमाण स्नातक पार्ट थ्री 2021 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का नहीं भेजा गया है, जिससे छात्र छात्राएं परेशान हो रहे हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा मूल प्रमाण पत्र प्रिंटिंग तो करवाया गया लेकिन मूल प्रमाण पत्र में वर्ष गलत अंकित कर दिया गया। मूल प्रमाण पत्र में त्रुटि होने के बाद मूल प्रमाण पत्र छात्र-छात्राओं के बीच नहीं बांटा गया, बल्कि त्रुटि पूर्ण मूल प्रमाण पत्र में सुधार के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा कवायद शुरू की गई। विश्वविद्यालय के द्वारा मूल प्रमाण पत्र दोबारा प्रिंटिंग करने के लिए भेज दिया गया। इस बीच स्नातक उत्तीर्णता के 3 वर्ष गुजर जाने के बाद भी मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राएं सवाल उठा रहे हैं कि आखिर स्नातक उत्तीर्णता के 3 वर्ष गुजर जाने के बाद भी विश्वविद्यालय के द्वारा मूल प्रमाण पत्र का वितरण क्यों नहीं किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं के परेशानी के मद्देनजर बीए पार्ट थ्री 2021 उत्तीर्ण छात्र सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल को एक आवेदन जी-मेल के माध्यम भेजा है। आवेदन में उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा पार्ट थ्री 2021 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में अभी तक मूल प्रमाण पत्र नहीं भेजा गया है। कुलाधिपति को छात्र-छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन में जिक्र किया है कि कि मैं पार्ट थ्री 2021 का मूल प्रमाण भेजवाने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू को कई बार आवेदन लिखित रूप से दें चुका हूं और पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति का भी कई बार ध्यान आकृष्ट करा चुका हूं लेकिन अभी तक पूर्णिया कॉलेज के पार्ट थ्री 2021 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र महाविद्यालय नहीं भेजवाया गया है, जिससे छात्र छात्राओं परेशान हैं। सौरभ कुमार उन्होंने कुलाधिपति सह राज्यपाल से मांग की है कि ऐसे पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को संबंधित विभाग से शीघ्र ही हटवाया जाय और काम करने में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारियों पर कानून कार्रवाई की जाये। आवेदन में उल्लेख किया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया सत्र 2018-2021 के टीआर पर महीना में त्रुटियां हैं । पार्ट थ्री 2021 का परीक्षा फरवरी 2022 में शुरू हुआ था लेकिन टीआर पर जनवरी 2022 अंकित है जो गलत है। टीआर के अनुसार ही मूल प्रमाण पत्र प्रिंटिंग करवाया गया जो मूल प्रमाण पत्र में महीना अंकित करने में त्रुटियां है। वही पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को दिशा निर्देश दिया गया है कि शीघ्र ही पूर्णिया कॉलेज का मूल प्रमाण पत्र सत्र 2018-2021 पार्ट थ्री 2021 महाविद्यालय को भेजवा दिया जाए। परीक्षा नियंत्रक को गंभीरतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पार्ट थ्री 2021बीए उत्तीर्ण छात्र ने आवेदन दिया था। शीघ्र ही मूल प्रमाण पत्र सुधार करवाकर महाविद्यालय को परीक्षा विभाग के द्वारा भेजवाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें