Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia University Begins Online Registration for Undergraduate Semester 1 Students

आज से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं का होगा आनलाईन रजिस्ट्रेशन

-कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की रिक्त सीटों पर कॉलेजों में नामांकन के उपरांत अब शुरू होगा पंजीयन पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। आज से स्नातक प्रथम

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 4 Sep 2024 07:56 PM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। आज से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं का आनलाईन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की रिक्त सीटों पर कॉलेजों में नामांकन के उपरांत अब नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का 5 से 12 तक पंजीयन प्रपत्र भरवारा जाएगा। बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए 600 रुपए शुल्क विश्वविद्यालय ने निर्धारित किया है। वहीं यूजी सत्र 2024-2028 के तीनों संकाय के मेरिट लिस्ट के आधार पर विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेज की कुल 46891 सीटों में 38013 सीटों से अधिक सीटों पर अब तक एडमिशन हो चुका है।कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की रिक्त सीटों पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में मंगलवार को नामांकन समाप्त हो चुका है, जबकि स्नातक की कक्षाएं कॉलेजों में अगस्त माह से ही शुरू हो गई है।

नामांकित छात्र-छात्राओं का डाटा जुटा रहा है विश्वविद्यालय

सोमवार को विश्वविद्यालय के द्वारा यूजी सत्र 2024-2028 के तीनों संकाय का मेरिट लिस्ट घोषित किया गया था जिसके आधार पर कालेजों में नामांकन लिया गया। वैसे विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेज की कुल 46891 सीटों में लगभग 38013 से अधिक सीटों पर अब तक एडमिशन हो चुका है। विश्वविद्यालय के द्वारा साइंस और कॉमर्स में पांचवा तथा आर्ट्स विषय में चतुर्थ मेरिट लिस्ट घोषित किया गया था। मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन विश्वविद्यालय के द्वारा शुरू कर दी गई है। इसके निमित्त कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा ने पूर्व में ही सभी कॉलेजों के प्राचार्य को रजिस्ट्रेशन से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

38 हजार नामांकन : कुलपति ने कॉलेज के प्राचार्य को रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए गंभीर रहने का निर्देश दिया है। इधर स्नातक के रिक्त बचे सीटों पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। सत्र 2024-2028 के चार वर्षीय सीबीसीएस स्नातक प्रथम सेमेस्टर में कला संकाय के विभिन्न विषयों एवं वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने चतुर्थ एवं पंचम् मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुका है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा 2 अगस्त को विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय पंचम् मेरिट लिस्ट एवं कला संकाय का फोर्थ मेरिट लिस्ट घोषित करवाया गया था। साथ ही नामांकन करवाने को लेकर 3 सितम्बर तक का समय निर्धारित किया गया था। निर्धारित तिथि तक गत वर्ष की अपेक्षा इस बार 5 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन स्नातक में लेने का दावा विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने बताया कि लगभग 38 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो चुका है। सभी विषयों में कितने सीटों पर नामांकन हुआ है, इसका डाटा महाविद्यालयवार शीघ्र ही जारी किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें