Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia Launches Free IIT-NEET Classes to Boost Education in Bihar

तालीम की लौ : पूर्णिया के बच्चे भी बनेंगे आईआईटी-नीट टॉपर

-फोटो : जिला स्कूल में टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस सेंटर के ड्रोन कार्यशाला के बारे में बताते हुए डीएम कुंदन कुमार। पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आज शिक्षक दि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 4 Sep 2024 08:05 PM
share Share

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आज शिक्षक दिवस है। बिहार में शिक्षा के मामले में पिछड़े जिलों में शुमार पूर्णिया में ज्ञान और विज्ञान की बयार बहे, इसके लिए कई तरह के जतन हो रहे हैं। इसका फलाफल भी मिलने लगा है। लाइव क्लासेस ने पूर्णिया से बिहार को टॉपर दिया। अब जिला प्रशासन की ओर से नई पहल की गयी है। तालीम की लौ समाज के हर घर-आंगन तक पहुंचे इसके लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने आईआईटी-नीट की मुफ्त क्लासेस की व्यवस्था की है। ऐसा करने वाला राज्य में पूर्णिया पहला जिला है। 18 सरकारी स्कूल के दक्ष शिक्षकों के द्वारा करीब 200 बच्चों को ऑनलाइन आईआईटी और नीट की तालीम दी जा रही है, वह भी बिल्कुल मुफ्त। डीएम कुंदन कुमार के मुताबिक आइआइटी-नीट के छात्रों के लिए क्वालिटी एजुकेशन की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए बकायदा टेस्ट परीक्षा ली गयी। सेलेक्ट होने के बाद छात्रों की ऑन लाइन क्लास के जरिये तैयारी करवाई जा रही है। छात्रों को विषयवार स्टडी मेटेरेयल उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राफिक्स के माध्यम से बच्चों को समझाया जा रहा है। कई कंटेंट डेवलपर भी काम में लगे हैं ताकि बच्चे बेहतर सीख पायें। गौरतलब है कि उन्नयन बिहार के तहत पूर्णिया में डीएम कुन्दन कुमार के द्वारा शुरू किए लाइव क्लास के बाद छात्रों के भविष्य को संवारने की दिशा में जिला प्रशासन ने यह अच्छी पहल की है। इससे अपने जिले से आईआईटी-नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर पलायन कर रहे छात्र अब अपने जिले में ही इसकी अच्छी तैयारी कर सकेंगे। फेसबुक व यू टयूब पेज पर भी यह क्लास उपलब्ध है। वह दिन दूर नहीं जब पूर्णिया के बच्चे भी आईआईटी-नीट के टॉपर बन सकते हैं।

जिला स्कूल में आई हब तैयार, ड्रोन बनाना सीखेंगे बच्चे : पूर्णिया। टेक्नोलॉजी का जमाना है। रेस के लिए नयी पौध को नयी तकनीक की जानकारी जरूरी है। इस दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। आईआईटी रूड़की के सहयोग से जिला स्कूल में टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस सेंटर बनकर तैयार है। आईआईटी रूड़की की टीम जल्द ही आने वाली है। टीम के सदस्य यहां आकर बच्चों को ड्रोन बनाना सीखायेंगे। फिलहाल इस सेंटर में एक ड्रोन कार्यशाला है। इसमें ड्रोन से खेती के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में होने वाले बदलाव की झांकी है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के मुताबिक टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस सेंटर यहां के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर यहां आएं। उन्हें नयी तकनीक के बारे में बताएं। ताकि बच्चे आने वाले कल की तैयारी कर सकें।

कौन क्या पढ़ा रहे हैं : आईआईटी-नीट की फ्री क्लासेस के दौरान आशुतोष झा, चंदन कुमार, रवि कुमार व रुपेश कुमार फिजिक्स पढ़ा रहे हैं। इसी तरह परमानंद सिंह, अर्जन कुमार, अश्विनी कुमार झा, सत्यम कुमार केमेस्ट्री, केशव कुमार चौधरी, मनोज कुमार, दिलीप पाठक व रूबी कुमारी मैथ एवं अमरेंद्र निराला, यासिर जावेद, दिनेश दीपक एवं रुपेश कुमार बोटनी व जूलोजी पढ़ा रहे हैं। जिले भर के शिक्षकों के बीच इनका चयन आईआईटी व नीट क्लासेस के लिए किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें