Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाProf Jitendra Verma Invited by Delhi Government for Independence Day Poetry Conference

पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रो. जीतेंद्र वर्मा स्वतंत्रता दिवस कवि सम्मेलन में आमंत्रित

-फोटो : 14: पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। हिंदी स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के प्रो. जीतेंद्र वर्मा को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में हो

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 10 Aug 2024 07:30 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।हिंदी स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के प्रो. जीतेंद्र वर्मा को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में होने वाले कवि सम्मेलन में दिल्ली सरकार की तरफ से आमंत्रित किया गया है। दिल्ली सरकार के मैथिली भोजपुरी अकादमी द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में देश के चुने हुए कवि आमंत्रित किए जाते हैं। डॉ. वर्मा आगामी 11 अगस्त को दिल्ली में काव्य पाठ करेंगे। ज्ञातव्य हो कि प्रो. जीतेंद्र वर्मा विश्वविधालय के हिंदी विभाग में कार्यरत हैं। हिंदी - भोजपुरी में इनकी दर्जनों पुस्तकें प्रकाशित हैं । इन्होंने प्रसिद्ध उपन्यासकर फणीश्वरनाथ रेणु के उपन्यास मैला आंचल पर शोध कार्य किया है। आलोचना, हंस , सेमिनार सहित दर्जनों प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में इनके शोध आलेख प्रकाशित हो चुके हैं । प्रो. जीतेंद्र वर्मा भोजपुरी और हिंदी में साधिकार लेखन करते हैं । इन्होंने भोजपुरी में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। कई भोजपुरी पत्रिकाओं के संपादन से जुड़े हैं। इनकी प्रकाशित महत्वपूर्ण पुस्तकें हैं - भोजपुरी साहित्य के सामाजिक सरोकार ( आलोचना ) भिखारी ठाकुर ( आलोचना) , समाजवाद बबुआ धीरे धीरे आई( आलोचना ) संपादित , गोरख पांडे के भोजपुरी गीत , साहित्य का समाजशास्त्र और मैला आंचल ( आलोचना ), गिरने वाला बंगला एवं अन्य कथा साहित्य ( कथा साहित्य ), सुबह की लाली ( उपन्यास ), अमर शहीद जगदेव प्रसाद, संत दरियादास ( दोनों जीवनी ), जातिगत जनगणना का सच ( समाजशास्त्र ) हैं। इन्होंने भारत सरकार के केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के भोजपुरी हिंदी इंग्लिश एचबी शब्दकोश का निर्माण में कोशकर्मी के रूप में काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें