Poor Quality PCC Road Construction by FCI Creates Potholes in Kasba Market Area बाजार समिति ग्राउंड में कई जगह गड्ढे, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPoor Quality PCC Road Construction by FCI Creates Potholes in Kasba Market Area

बाजार समिति ग्राउंड में कई जगह गड्ढे

कसबा नगर परिषद कार्यालय के पास एफसीआई द्वारा बनाई गई पीसीसी सड़क की गुणवत्ता खराब है, जिससे बाजार समिति ग्राउंड में बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश में पानी जमा होने से मवेशी हाट पर असर पड़ेगा। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 10 May 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
बाजार समिति ग्राउंड में कई जगह गड्ढे

कसबा। कसबा नगर परिषद कार्यालय से सटे बाजार समिति ग्राउंड में एफसीआई द्वारा बनाया गया नव नर्मिति पीसीसी सड़क की घटिया गुणवर्ता व सड़क के दोनों ओर बाजार समिति ग्राउंड से जेसीबी के द्वारा मट्टिी काटकर दिये जाने के कारण बाजार समिति के कई जगहों पर बड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है। बारिश के दिनों में बाजार समिति ग्राउंड में बारिश का पानी जमने से प्रत्येक शनिवार लगने वाला मवेशी हाट पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सरदार एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार से किये है।

इधर इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री सह कसबा विधायक मो. आफाक आलम ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है। स्थल निरीक्षण कर इस मामले में एफसीआई के अधिकारियों से बात की जायेगी। वहीं अभी इस मामले को लेकर सदर एसडीओं से भी बात की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।