बाजार समिति ग्राउंड में कई जगह गड्ढे
कसबा नगर परिषद कार्यालय के पास एफसीआई द्वारा बनाई गई पीसीसी सड़क की गुणवत्ता खराब है, जिससे बाजार समिति ग्राउंड में बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश में पानी जमा होने से मवेशी हाट पर असर पड़ेगा। स्थानीय...

कसबा। कसबा नगर परिषद कार्यालय से सटे बाजार समिति ग्राउंड में एफसीआई द्वारा बनाया गया नव नर्मिति पीसीसी सड़क की घटिया गुणवर्ता व सड़क के दोनों ओर बाजार समिति ग्राउंड से जेसीबी के द्वारा मट्टिी काटकर दिये जाने के कारण बाजार समिति के कई जगहों पर बड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है। बारिश के दिनों में बाजार समिति ग्राउंड में बारिश का पानी जमने से प्रत्येक शनिवार लगने वाला मवेशी हाट पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सरदार एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार से किये है।
इधर इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री सह कसबा विधायक मो. आफाक आलम ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है। स्थल निरीक्षण कर इस मामले में एफसीआई के अधिकारियों से बात की जायेगी। वहीं अभी इस मामले को लेकर सदर एसडीओं से भी बात की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।