बोले जमुई: खुले आरक्षण टिकट काउंटर, साफ-सफाई की हो समुचित व्यवस्था
गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का गंभीर अभाव है, जबकि यह स्टेशन लाखों रुपये का राजस्व उत्पन्न करता है। यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर की कमी और शौचालय की खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।...
गिद्धौर के रेल यात्रियों की परेशानी
दानपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले रेल विभाग को लाखों रुपये के राजस्व का फायदा देने वाला गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। कहने को तो यह स्टेशन काफी पुराना है। इस स्टेशन पर एक्सप्रेस एवं कई सवारी ट्रेनों का ठहराव है। इस ईलाके के दर्जनों गांवो के रेल यात्रियों की एक महत्वपूर्ण मांग रेलवे आरक्षण काउंटर की है जो सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गयी हैं। रेल यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट के लिए झाझा या जमुई रेलवे स्टेशन जाने के लिए विवश होना पड़ता है। कहने को तो इस ईलाके में दो जनप्रतिनिधि है। जिनकी सरकार में पकड़ भी है। इसके वाबजूद भी गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर आज तक नहीं हो पाया है। बोले जमुई संवाद के दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं से रूबरू कराया।
01 ही शौचालय है गिद्धौर स्टेशन पर
500 से अधिक रेल यात्री प्रतिदिन करते हैं सफर
30 हजार से अधिक प्रतिदिन टिकट की होती है बिक्री
प्रस्तुति : सुमन सौरभ
रेल व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सरकार एवं रेल विभाग हर मुमकिन कवायद अपने-अपने स्तर से कर रही है। बावजूद इसके दानपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले रेल विभाग को लाखों रुपये के राजस्व का फायदा देने वाला गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। कहने को तो यह स्टेशन काफी पुराना है। इस स्टेशन पर एक्सप्रेस एवं कई सवारी ट्रेनों का ठहराव है। इस ईलाके के दर्जनों गांवो के रेल यात्रियों की एक महत्वपूर्ण मांग रेलवे आरक्षण काउंटर की है जो सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गयी हैं। रेल यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट के लिए झाझा या जमुई रेलवे स्टेशन जाने के लिए विवश होना पड़ता है। कहने को तो इस ईलाके में दो जनप्रतिनिधि है। जिनकी सरकार में पकड़ भी है। इसके वाबजूद भी गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर आज तक नहीं हो पाया है। लाखों रुपये के राजस्व देने वाला इस स्टेशन पर आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर शौचालय की स्थिति बद से बदतर है। जिसका कहना मुश्किल है। वहीं डाउन प्लेटफॉर्म पर इस भीषण गर्मी में पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। ट्रेन रुकने पर रेल यात्री पेयजल को ढूंढते रहते है लेकिन उनको सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है। वहीं इस प्लेटफार्म पर एक रेल यात्रियों को बैठने के लिए प्रतीक्षालय था जो प्लेटफॉर्म अपग्रेडेशन के कारण काफी नीचे हो गया जो बैठने के लिए पर्याप्त नहीं है। वहीं अप प्लेटफार्म पर भी प्रतीक्षालय की स्थिति जर्जर है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे प्रबंधन हर बड़े से लेकर छोटे रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु शौचालय निर्माण के प्रति संवेदनशील है तो वहीं गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफार्म पर बना पब्लिक टायलेट में हर हमेशा ताला ही लटका रहता है। जिसकी वजह से रेल प्रबंधन द्वारा लाखों रुपये के लागत से बनवाया गया। उक्त पब्लिक टायलेट केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। इधर गिद्धौर रेलवे स्टेशन से हर रोज रेल यात्रा करने वाले सैंकड़ों रेल यात्री पूर्व की तरह ही स्टेशन परिसर के ईद गिर्द खुले में शौच करने को विवश ही है। खासकर महिला रेल यात्रियों को हर रोज खुले में नित्यक्रिया करने को लेकर शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। जिसकी सुधि गिद्धौर रेलवे स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी व स्टेशन प्रबंधक के कर्मी लेना मुनासिब नही समझते है। स्टेशन पर स्वच्छ भारत अभियान मिशन की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। स्टेशन सफाई भी रेलवे प्रबंधन का भी ध्यान नहीं हैं। जर्जर ओवरब्रिज मरम्मति के कारण बुजुर्ग महिलाओं, गर्भवती महिलाओं को अप प्लेटफार्म से डाउन प्लेटफार्म जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत व सुझाव :
रिजर्वेशन काउंटर नहीं होने से क्षेत्र के रेल यात्रियों को होती है परेशानी।
ओवर ब्रिज मरम्मति के कारण रेल यात्रियों को हो रही परेशानी।
डाउन प्लेटफार्म पर शौचालय की स्थिति बद से बदतर।
अप प्लेटफार्म पर बना पब्लिक टॉयलेट में लगा रहता है ताला।
डाउन प्लेटफार्म पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं।
स्टेशन पर साफ सफाई की कोई समुचित व्यवस्था की जाए।
रिजर्वेशन काउंटर जल्द से जल्द खोला जाए ताकि क्षेत्रवासियों को परेशानी न हो।
डाउन प्लेटफार्म पर शौचालय की समुचित व्यवस्था किया जाए।
अप प्लेटफार्म पर बना पब्लिक टॉयलेट का ताला खोला जाए ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।
प्लेटफार्म पर पेयजल की व्यवस्था किया जाए ताकि यात्रियों को इस सुविधा मिल सकें।
लोगों का झलका दर्द :
गिद्धौर रेलवे स्टेशन काफी पुराना है। स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर पेयजल के अभाव इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है।
-नीरज राय
गिद्धौर रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म के शौचालय की स्थिति बद से बदतर है। जहां रेल यात्रियों को शौच के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है।
-मन्नू सिंह
स्टेशन में मात्र अप प्लेटफार्म पर पानी की व्यवस्था है। ट्रेन आने पर यात्रियों की भीड़ हो जाती है।
-मोनू कुमार
स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। स्वच्छ भारत अभियान मिशन योजना की तो यहां हवा निकल रही है।
-मिथिलेश यदुवंशी
गिद्धौर रेलवे स्टेशन दानापुर मंडल के अच्छे स्टेशनों में गिनती आता है। इसके बावजूद भी आज तक यहां आरक्षण काउंटर की सुविधा नहीं है।
-श्रवण कुमार यादव, पूर्व प्रमुख
गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर दर्जनों से अधिक गांवो के रेल यात्री सफर करने आते है। रिजर्वेशन काउंटर नहीं रहने से उन्हें अन्यत्र स्टेशन जाना होता है।
-आर्यन चौहान
रेलवे स्टेशन परिसर में लगा हाई मास्क लाइट में तीन लाइट खराब है। रेलवे प्रबंधन इस ओर उदासीन है।
-पिंटू यादव
अप प्लेटफार्म में बना पब्लिक टॉयलेट में हर समय लगा रहता है ताला। महिला रेल यात्रियों को शौच के लिए होती है परेशानी।
-हिमांशु शेखर सिंह
ओवरब्रिज मरम्मति के कारण रेल यात्रियों को अप प्लेटफार्म से डाउन प्लेटफार्म में होती है परेशानी। ओवर ब्रिज मरम्मति का कार्य जल्द से जल्द हो पूर्ण।
-शम्भू कुमार केशरी, पूर्व प्रमुख
गिद्धौर रेलवे स्टेशन से रोजाना दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है। बावजूद स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है। रेलवे को ठोस कदम उठानी चाहिए।
-विजय कुमार
गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर होना नितांत आवश्यक है। जिससे इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को रेल यात्रा में सहूलियत होगी।
-सुशांत साईं सुंदरम
ओवर ब्रिज मरम्मति कार्य के कारण बुजुर्ग महिला, पुरुष एवं गर्वभती महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
-कामिनी सिन्हा
जब तक ओवरब्रिज मरम्मति न हो जाय तब तक डाउन प्लेटफार्म पर ट्रेन आने पर अप मेन लाइन में कोई मालगाड़ी नहीं खड़ी की जाय। जिससे रेल यात्रियों को अप से डाउन प्लेटफार्म जाने में होगी सहूलियत।
-विमल कुमार मिश्रा, आरटीआई कार्यकर्ता
अप प्लेटफॉर्म में यात्री प्रतीक्षालय की स्थिति खराब है। जिसकी मरम्मत की आवश्यकता है। इसकी मरम्मत अविलम्ब हो।
-विकास कुमार
गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है। रेलवे प्रबंधन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
-कुणाल सिंह, किसान नेता
लाखों रुपये के राजस्व देने वाले गिद्धौर स्टेशन पर रेल यात्रियों को मिले समुचित व्यवस्था। रेलवे प्रबंधन इस ओर अविलंब ध्यान दे।
-प्रभाकर कुमार
कहते है स्टेशन प्रबंधक : नोट फोटो नहीं है
गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर जो भी समस्या है। उसके बारे में वरीय पदाधिकारियों को लिखीत सूचना दिया गया है। उम्मीद है कि वरीय पदाधिकारियों के द्वारा स्टेशन पर जो भी समस्या है उसके निदान के लिए दिशा-निर्देश जल्द दिया जाएगा। दिशा-निर्देश मिलने के बाद सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा।
डीके चौधरी, गिद्धौर रेलवे स्टेशन प्रबंधक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।