Fire in Banmankhi Destroys Homes of Six Labor Families Millions in Losses आग लगने से आधा दर्जन मजदूर परिवारों के घर जले, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFire in Banmankhi Destroys Homes of Six Labor Families Millions in Losses

आग लगने से आधा दर्जन मजदूर परिवारों के घर जले

बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चकला नवटोलिया में शनिवार की सुबह 4:00 बजे अचानक आग लगने से आधा दर्जन मजदूर परिवारों के घर जलकर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 18 May 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से आधा दर्जन मजदूर परिवारों के घर जले

बनमनखी, संवाद सूत्र।बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चकला नवटोलिया में शनिवार की सुबह 4:00 बजे अचानक आग लगने से आधा दर्जन मजदूर परिवारों के घर जलकर राख हो गए। घटना में घर में रखा दो गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ है। हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग उस वक्त लगी जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। घर के सदस्य ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। इस घटना में पप्पू कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, मुन्नी देवी, गुड्डू ठाकुर एवं रामजी मंडल का घर जलकर राख हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले गांव में शादी समारोह थी। सड़क पर ही टेंट का बांस-बल्ला लगाया गया था जिसके कारण सड़क जाम था। दमकल को सूचना दी गई तो जाम होने के कारण सही समय पर घटनास्थल पर तक नहीं पहुंच सकी। इस घटना में रामजी मंडल का किराना दुकान पूरी तरह जल गया। वहीं घर में रखे अनाज कपड़े, बर्तन, नकदी, जेवर आदि समेत कई महत्वपूर्ण संपत्ति जलकर राख हो गए। इसमें लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के बाद अग्नि पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। इन लोगों तक किसी तरह की मदद नहीं पहुंचाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।