पप्पू यादव ने ऑपरेशन सिंदूर के हीरो एयर मार्शल एके भारती के माता-पिता को किया सम्मानित
-कहा-पूर्णिया की धरती ने देश को दिया वीर सपूत पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज जिले

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज जिले के झुन्नी कला पंचायत स्थित एयर मार्शल ए.के. भारती के पैतृक निवास पहुंचकर उनके माता-पिता को सम्मानित किया। ए.के. भारती ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर में अद्वितीय सैन्य नेतृत्व दिखाते हुए आतंकवादियों को करारा जवाब दिया और देश की सुरक्षा के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा। सांसद पप्पू यादव ने एयर मार्शल भारती के पिता जीवछ लाल यादव और माता को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और कहा, आज पूर्णिया ही नहीं, पूरा देश गर्व से गूंज रहा है। पूर्णिया की धरती से जन्मे लाल ने दुश्मन को घुटनों पर ला दिया।
उन्होंने एयर मार्शल के माता-पिता से आशीर्वाद भी लिया और कहा कि देश उनके बेटे की वीरता को हमेशा याद रखेगा। पप्पू यादव ने कहा कि एयर मार्शल भारती ने जिस साहस के साथ ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व किया, उसने न केवल 28 निर्दोष लोगों की शहादत का बदला लिया, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति को भी पूरी दुनिया के सामने रखा। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता, सम्मान और संप्रभुता की विजय है। सांसद ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय राष्ट्र है जो हमेशा विश्व कल्याण, वसुधैव कुटुम्बकम, और मानवता की बात करता रहा है, लेकिन जब कोई आतंकी ताकत इन मूल्यों को चुनौती देती है, तो भारत के जांबाज सिपाही उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि भारत को एयर मार्शल ए.के. भारती, कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसे सपूतों पर गर्व है। उन्होंने इन वीरों को “राष्ट्र के असली नायक” बताते हुए कहा कि देश इनके बलिदान और समर्पण का हमेशा ऋणी रहेगा। सांसद ने यह भी कहा कि आने वाली पीढ़ी को इन योद्धाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योंकि इनकी गाथाएं केवल इतिहास नहीं, बल्कि भविष्य के निर्माण का मार्गदर्शन हैं। इस मौके पर मुखिया कुन्दन कृष्ण, संजय सिंह, राजेश यादव, बबलू भगत, मंटू यादव, सुडु यादव, वैश खान, अरुण यादव, पप्पू यादव मुखिया, मो जहांगीर, ई सुनिल यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।