Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsOTT Series Thukra Ke Mera Pyaar Gains Popularity Featuring Ravi Sah

वैब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार से सिल्वर स्क्रीन पर चमक उठा कसबा के रवि साह की प्रतिभा

वैब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार से सिल्वर स्क्रीन पर चमक उठा कसबा के रवि साह की प्रतिभा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 11 Jan 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on

कसबा एक संवाददाता। इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार काफी चर्चित वेब सीरीज बन गया है। यह वेब सीरीज दर्शकों की पहली पसंद बन गया है। इस वेब सीरीज की खास यह कि इसमें कसबा के लाल रवि साह मंत्री के किरदार में है। इन की तथा भागलपुर की संचिता बासु की प्रतिभा सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचा रही है। अंग प्रदेश की दोनों प्रतिभाओं को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। दोनों की अभिनय कला ओटीटी पर खूब धमाल मचा रही है। रवि साह का अभिनय सफर रंगमंच से शुरू हुआ है। रवि साह पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड के कसबा नगर का रहने वाला है। इसे रवि भूषण भारतीय उर्फ रवि साह के नाम से लोग जानते है। ये अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ रहे है। रंगमच से शुरूआत कर अब फिल्मी दुनिया में अपना अभिनय का लोहा मनवा रहे है। ये पान सिंह तोमर, रात अकेली है, दबंग-2, फिल्मीस्तान, सहीत कई फिल्मों में दमदार अभिनय कर दर्शकों के दिलों में जगह बना लिये है। रवि साह भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान पुणे से अभिनय में स्नातक किया। इसके बाद पांच वर्षों तक देश के प्रमुख रंगमंच के व्यक्तित्वों के मार्गदशन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने माखन लाल चतुवेंदी पत्रकारिता संस्थान भोपाल से पत्रकारिता में स्नातक किया। उन्होंने प्रयाग संगीत समिति यूपी से तबला वादन की शिक्षा प्राप्त किया। वर्ष 2010 से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। कई चर्चित फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिल में जगह बनाई। इसके साथ साथ ओटीटी पर जामतारा,क्राईम नेक्सड़ और ठुकरा कर मेरा प्यार में शानदार अभिनय किया। रवि साह ने हिन्दुस्तान से विशेष बात करते हुए कहा कि ठुकरा के मेरा प्यार में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 19 एपिसोड़ के बाद ठुकरा के मेरा प्यार का यह सीजन समाप्त हो गया है। दूसरे सीजन की शूटिंग की शुरूआत जल्द होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें