Free Summer Camp for Kids in Purnia Creative Educational Activities Planned बच्चों के लिए निःशुल्क समर कैंप की तैयारी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFree Summer Camp for Kids in Purnia Creative Educational Activities Planned

बच्चों के लिए निःशुल्क समर कैंप की तैयारी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक के साथ बैठक की। इस दौरान

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 19 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों के लिए निःशुल्क समर कैंप की तैयारी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने समर कैंप कार्यशाला की तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील ने उन्हें बताया कि किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया में एक से 21 जून तक 7 से 16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए निःशुल्क समर कैंप कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आगामी एक जून से आयोजित होने वाले ‘चल धूम धूम ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक, शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियां की जाएगी। वहीं इस शिविर में बच्चों को बीहू, थीमेटिक डांस, ताल-आलाप, बाउल लोक गीत, तबला, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, वर्ली आर्ट, फन गेम्स, नाटक, एथलेटिक्स, क्विलिंग आर्ट, नारियल शेल आर्ट, ब्लैक पॉटरी, फोटोग्राफी, एआई की जानकारी, कलरीपायट्टु मार्शल आर्ट, मास्क मेकिंग तथा विज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

सभी गतिविधियों के लिए योग्य प्रशिक्षक व गाइड को बुलाया गया है। हस्तकला के लिए कोलकाता से स्वाति बोस, मार्शल आर्ट के लिए बैंगलुरु से दिलसागर एम डी, थीमेटिक डांस के लिए कोलकाता से शुभाजीत दास, पेंटिंग के लिए फरीदाबाद से अमित शील, मास्क मेकिंग के लिए भोपाल से प्रवीण आदि के द्वारा सभी बच्चों को सिखाया जाएगा। समर कैंप में फन एक्टिविटी के रूप में म्यूजिकल चेयर, रसना दौड़, मेढक दौड़, उल्टा दौड़, गुल्ली चम्मच दौड़, तरबूज खाओ प्रतियोगिता, रस्सी खींच, रिंग फेंको, गिलास गिराओ, सुई धागा दौड़, बोरा दौड़, टायर में गोल करना, जलेबी दौड़ तथा फूड रिले दौड़ आदि का आयोजन किया जाएगा। इन मनोरंजन गेम्स से बच्चों का मानसिक तथा शारीरिक विकास में फायदा होगा। .......बच्चों को रूचिकर तरीके से सिखाएं एआई: जिला पदाधिकारी ने एआई के संबंध में प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक को निर्देश देते हुए कहा कि एआई बच्चों को रुचिकर तरीके से सिखाया जाए जिससे उनकी दिलचस्पी बढ़े। उन्होंने शिविर में बच्चों को एआई में टेक्स्ट से वीडियो कन्वेशन, टेक्स्ट से इमेज, टेक्स्ट से आर्ट आदि के बारे में सिखाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर ‘चक धूम धूम को बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ नई विधाओं के सीखने के लिए बहुत सुनहरा मौका है। सभी परिजनों को अपने बच्चों को इस समर कैंप में भेज कर इसका लाभ उठाना चाहिए। यह समर कैंप पूरी तरह नि:शुल्क होगा। इसका फायदा उठाकर बच्चों को उनके सर्वांगीण विकास में मदद कर सकते हैं। समर कैंप में विभिन्न विधाओं के द्वारा बच्चों के रुचि वाले क्षेत्रों को पहचान करने में आसानी होगी। बैठक में सहायक समाहर्ता पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।