कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद
-फोटो: 13 : संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं छात्रावास के छात्र पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव के नेतृत्व में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोड्डा के पूर्व मंत्री सह सांसद जनाब फुरकान अंसारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण और एससी-एसटी सब-प्लान लागू होना जरूरी है क्योंकि निजी शिक्षण संस्थानों में इन समुदायों की हिस्सेदारी नगण्य है। अनुच्छेद 15 (5)को तत्काल लागू कर दलित आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण सुनिश्चित करेंगे। एससी-एसटी सब-प्लान को कानूनी रूप देंगे ताकि बजट सीधे दलित आदिवासी योजनाओं में खर्चा हो। वहीं बिजेन्द्र यादव ने कहा कि 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटनी चाहिए ताकि महादलित अति पिछड़ा दलित पिछड़ा आदिवासी समुदायों को शिक्षा और नौकरियों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व और पूरी भागीदारी मिल सके।
साथ ही यह भी कहा गया कि 3 साल की डिग्री 3 साल में मिलनी चाहिए। बिहार के सभी विश्वविद्यालयों मैं सत्य शैक्षणिक कैलेंडर लागू होनी चाहिए ताकि छात्रों की 3 साल की डिग्री 3 साल में पूरी हो। छात्रों को कर्ज दिया जा रहा है लेकिन नौकरी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में छात्र करें तो क्या करें? छात्र क्रेडिट कार्ड के नाम पर पढ़ाई के लिए लाखों कर्ज तो दिए लेकिन नौकरी नहीं मिली। सरकारी नौकरियों के लाखों पद अभी भी खाली हैं लेकिन सरकार मंशा नौकरी देना नहीं है। यादव ने कहा बिहार में शैक्षणिक इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद है। बिहार सरकार शिक्षा पर खर्च नहीं कर रही। दलित पिछड़ा आदिवासी छात्रों स्कॉलरशिप पर 70 प्रतिशत तक कटौती की गई है। छात्रावासों की हालत जर्जर है। ना पानी है ना ही खाना। हमारी सरकार बनी तो हम शैक्षणिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेंगे। हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज होगा। स्कॉलरशिप मिलेगी विश्वविद्यालयों के स्थाई केंपस डिजिटल लाइब्रेरी और नियमित क्लासेस भी सुनिश्चित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।