Hindi Newsबिहार न्यूज़Purnia MP Pappu Yadav composed a poem on Prime Minister Narendra Modis Madhubani rally

ऐसे पीएम से... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी रैली पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बनाई कविता

प्रधानमंत्री की मधुबनी रैली पर राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सवाल उठाया है। उन्होंने पीएम की सभा पर एक कविता बनाई है

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 April 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
ऐसे पीएम से... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी रैली पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बनाई कविता

चुनाव वाले बिहार में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली मधुबनी में आयोजित की गई। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बिहार और देश की जनता को कई सौगातें दी। इस पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सवाल उठाया है। उन्होंने पीएम की सभा पर एक कविता बनाई है जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सांसद पप्पू यादव ने लिखा है-

प्रधानमंत्री जी

यह अक्षम्य अपराध है,पूरा देश शोक में डूबा है

आप बिहार में आकर राजनीतिक रैली कर रहे हैं

मंच पर बैठ हंसी-ख़ुशी के माहौल में ठहाके मार

कैसा शोक मना रहे हैं?पीड़ित परिवारों की असह्य

वेदना का आपलोगों के पत्थर दिल पर कोई असर

नहीं पड़ रहा

ऐसे PM से शर्मिंदा हैं!

पहलगाम के आंतकी हमले में 26 पयर्टकों की मौत के बाद पीएम की यह पहली जनसभा थी। हालांकि इस कार्यक्रम को ताम झाम और लाव लश्कर से बिल्कुल दूर रखा गया। बिल्कुल सादे समारोह में पीएम ने 13480 करोड़ की सौगात जनता को दिया। पीएम ने भाषण से पहले पहलगाम कांड के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में किसी को माला तक नहीं पहनाया गया।

ये भी पढ़ें:मधुबनी रैली में लगे 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे, लोगों ने किया गुस्से का इजहार

मधुबनी की सभा से प्रधानमंत्री ने आतंकियो और उनके आकाओं को खुला संदेश दिया कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने अंग्रेजी में भाषण देकर विश्व विरादरी को संदेश दिया कि आतंकवाद को अब भारत कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। पहलगाम के अपराधियों और साजिश रचने वालों को विश्व के किसी भी कोने से ढूंढ कर निकाला जाएगा। नाम लिए बगैर पाकिस्तान को पीएम ने परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें:कानपुर रैली रद्द,चुनाव वाले बिहार में.... PM मोदी की सभा पर तेजस्वी ने किया सवाल

पप्पू यादव से पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा था कि पीएम ने पहलगाम की घटना को लेकर कानपुर का कार्यक्रम रद्द कर दिया लेकिन बिहार आ गए क्योंकि यहां चुनाव होने वाला है।

ये भी पढ़ें:हिंदी में हड़काया, अंग्रेजी में धमकाया; दुनिया को मोदी की दो-टूक- अब और नहीं
ये भी पढ़ें:ललन सिंह ने तुड़वाया था गठबंधन? मोदी की रैली में इशारा कर नीतीश क्या बोले
ये भी पढ़ें:मधुबनी से पीएम मोदी का ऐलान, विकसित भारत के लिए बिहार का विकास जरूरी
ये भी पढ़ें:सोचा नहीं होगा, ऐसी सजा देंगे; पहलगाम अटैक पर पहली बार बोले PM नरेंद्र मोदी
अगला लेखऐप पर पढ़ें