Hindi Newsदेश न्यूज़Slogans of Pakistan murdabad in Madhubani rally Nitish Kumar strongly criticized the Pahalgam attack

मधुबनी की रैली में लगे 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे, लोगों ने किया आतंक के खिलाफ गुस्से का इजहार

इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस आतंकी घटना की तीखी आलोचना की और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
मधुबनी की रैली में लगे 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे, लोगों ने किया आतंक के खिलाफ गुस्से का इजहार

पहलगाम हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सार्वजनिक रैली है। बिहार के मधुबनी जिला के झंझारपुर में पीएम मोदी जैसी ही मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने पहलगाम हमले को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस आतंकी घटना की तीखी आलोचना की और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी में कहा, ''हम पहलगाम हमले की निंदा करते हैं, पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।'

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी। नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने शोक संदेश में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मृत्यु की सूचना दुःखद। यह घटना निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा, “आतंक के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है।”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और मधुबनी में विकास कार्यों का शुभारंभ किया। सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। पहलगाम आतंकी हमले के कारण इस कार्यक्रम को सदागी से मनाया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री सहित किसी भी गेस्ट का स्वागत और सम्मान नहीं किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में लगभग 13,500 करोड़ रुपये की लागत वाली कई बुनियादी और कल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें