Hindi Newsबिहार न्यूज़purnia mp pappu yadav compare rjd with donkey also reacts on lalu prasad

कांग्रेस को ऊंट बताया, पप्पू यादव ने गदहे से की राजद की तुलना; लालू पर भी बोले

  • अब कांग्रेस नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राजद की तुलना गदहे से कर दी है। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ऊंट बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी अपनी बात रखी है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 Feb 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस को ऊंट बताया, पप्पू यादव ने गदहे से की राजद की तुलना; लालू पर भी बोले

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग हर दिन तीखी होती जा रही है। इस बीच बिहार में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच क्या सबकुछ ठीक है? इसे लेकर भी अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। अब कांग्रेस नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राजद की तुलना गदहे से कर दी है। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ऊंट बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी अपनी बात रखी है।

दरअसल जब पत्रकारों ने पूर्णिया के सांसद से पप्पू यादव से पत्रकारों ने पूछा कि ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस जब भी चलेगी तो लालू यादव के पीछे ही चलेगी? इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा, ‘ये किसने कहा। कांग्रेस ऊंट है और बैठ भी जाए तो गदहा से ऊंचा है। लालू यादव मेरे बुजुर्ग हैं और मेरे सम्मानित नेता हैं। लालू यादव की अपनी पार्टी है। कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं। कांग्रेस के बगैर बीजेपी को हराना बहुत मुश्किल है।’

ये भी पढ़ें:बिहार में कहां हुई 26 लाख यूनिट बिजली चोरी, 1600 लोगों पर FIR; 20 हजार रडार पर
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस के जवानों ने कर दी बड़ी गलती, 50 का वेतन रुका; SP ने जारी किया फरमान

बिहार में कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव? पप्पू ने दिया जवाब

जब पप्पू यादव से पूछा गया कि ऐसी अटकलें हैं कि बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ सकती है? तब पप्पू यादव ने कहा, ‘यह मुझे नहीं पता। गठबंधन है और कांग्रेस अपनी तरफ से गठबंधन नहीं तोड़ती है। कांग्रेस को कम आंका गया। मैं फिर से कहता हूं कि सम्मान दीजिए और सम्मान लीजिए। लालू यादव का सम्मान है तो कांग्रेस का भी ऊंचा सम्मान है। कांग्रेस का अपमान कर कोई भी दल बीजेपी को हरा नहीं सकती है। बिहार की 13 करोड़ जनता कांग्रेस को देख रही है कि वो उसके साथ खड़ी हो। मुझे लगता है कि जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है।’

बिहार में चुनाव से काफी वक्त पहले कांग्रेस काफी सक्रिय नजर आ रही है। अखिलेश प्रसाद सिंह, अलका लांबा समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता अभी से ही मैदान में उतर कर तैयारियों में जुटे हैं। कांग्रेस इस बार एक तरफ जहां अपनी सुस्त इमेज वाली छवि को बदलने के लिए बेताब है तो वहीं महागठबंधन में सीट शेयरिंग के टेबल पर जाने से पहले होमवर्क भी कर लेना चाहती है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की कोशिश है कि सीट शेयरिंग में मजबूत दावा किया जाए और जमीन स्तर पर योग्य उम्मीदवारों को चुनाव में टिकट थमाया जाए।

ये भी पढ़ें:थाईलैंड- म्यांमार जाना सस्ता, दिल्ली की उड़ान महंगी; फ्लाइट का किराया चौंका देगा
ये भी पढ़ें:बिहार के बैंकों में साइबर ठगी ने भेजे सबसे ज्यादा पैसे, ATM और चेक करते हैं यूज

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने भी सोमवार को पटना में कांग्रेस नेताओं के साथ बिहार चुनाव पर गहरा मंथन किया है। उन्होंने पार्टी नेताओं को साफ हिदायत दी है कि जमीनी स्तर पर नेताओं को जोड़े बिना और संगठन को जनमानस से जोड़े बिना जीत हासिल नहीं होगी। उन्होंने पार्टी नेताओं को इस दिशा में काम करने का टास्क दिया है। बहरहाल आपको बता दें कि अभी हाल ही में बीजेपी नेता और नीतीश सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे राजद का पिछल्लगू बताया था।

ये भी पढ़ें:खत पहुंचाने में बिहार ने मारी बाजी, देश में अव्वल; जानिए दूसरे नंबर पर कौन
अगला लेखऐप पर पढ़ें