Hindi Newsबिहार न्यूज़property dealer shot dead in munger after alcohol party at bjp leader house

BJP नेता के घर शराब पार्टी, बाहर निकलते ही प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या; बिहार में बड़ा कांड

  • बताया जाता है कि मनिहार चेक स्थित एक भाजपा नेता के घर में कई लोग शराब की पार्टी मनाने के बाद यह सभी लोग घर जाने के लिए बाहर निकल रहे थे। तभी बाइक पर चढ़ने के दौरान रवीश पर पीछे से छोटू मंडल ने गोली चला दी। छोटू मंडल और रवीश के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमTue, 22 April 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
BJP नेता के घर शराब पार्टी, बाहर निकलते ही प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या; बिहार में बड़ा कांड

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। अब मुंगेर जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड से पहले बीजेपी के एक नेता के घर शराब पार्टी हुई। शराब पार्टी से बाहर निकलते ही प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया। दरअसल मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियार चक सिलहा में सोमवार की देर रात करीब 11:30 बजे प्रॉपर्टी डीलर 35 वर्षीय रवीश कुमार उर्फ रावो पासवान की गोली मारकर हत्या अपराधियों ने कर दी।

बताया जाता है कि मनिहार चेक स्थित एक भाजपा नेता के घर में कई लोग शराब की पार्टी मनाने के बाद यह सभी लोग घर जाने के लिए बाहर निकल रहे थे। तभी बाइक पर चढ़ने के दौरान रवीश पर पीछे से छोटू मंडल ने गोली चला दी। छोटू मंडल और रवीश के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है।

ये भी पढ़ें:CBI अधिकारी बन बैकों में घुस करते थे डकैती, 30 साल में कई कांड; पटना से पकड़ाया
ये भी पढ़ें:हमारे थाने का मामला नहीं, बच्ची से रेप के बाद परिजनों से बोली पटना पुलिस
अगला लेखऐप पर पढ़ें