Hindi Newsबिहार न्यूज़two year girl raped in patna police said not related to our police station phulwarisharif

हमारे थाने का मामला नहीं, 2 साल की बच्ची से रेप के बाद परिजनों से बोली पटना पुलिस; हैवान को भगाने का भी इल्जाम

  • उनका आरोप है कि जब अधेड़ को पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो अगमकुआं पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बजाय दूसरे थाने का मामला कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। सूचना पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने पीड़िता को एनएमसीएच में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 22 April 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
हमारे थाने का मामला नहीं, 2 साल की बच्ची से रेप के बाद परिजनों से बोली पटना पुलिस; हैवान को भगाने का भी इल्जाम

पटना पुलिस पर संगीन इल्जाम लगे हैं। आरोप है कि पटना में 2 साल की एक बच्ची से रेप की शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों से पुलिस ने कहा कि यह उनके थाने का मामला नहीं है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने रेप के आरोपी को भी भगा दिया। दरअसल पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में दो वर्षीया मासूम से अधेड़ ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। परिजनों का आरोप है कि इस घटना की शिकायत लेकर अगमकुआं पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया।

उनका आरोप है कि जब अधेड़ को पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो अगमकुआं पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बजाय दूसरे थाने का मामला कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। सूचना पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने पीड़िता को एनएमसीएच में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पटना सिटी के एएसपी-01 अतुलेश झा ने बताया कि इस घटना के बावत अगमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:CBI अधिकारी बन बैकों में घुस करते थे डकैती, 30 साल में कई कांड; पटना से पकड़ाया

पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मासूम के पिता ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे झोपड़ी में सो रही थी। इसी दौरान 50 वर्षीय पड़ोसी आया और उसे गोद में उठाकर चला गया। थोड़ी देर बाद बच्ची के रोने की आवाज आई। माता-पिता दौड़े तो देखा कि वह खून से लथपथ है। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उनलोगों ने बच्ची को उठाया व पड़ोसी को दबोच अगमकुआं थाने को सूचना दी। उनका आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को लात मार भगा दिया और कहा कि यह मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है। इस बीच आरोपित फरार हो गया। वहीं, गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मासूम के साथ पड़ोसी पर दुष्कर्म का आरोप स्वजनों ने लगाया है।

अनदेखी करने वाले पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई

एसपी सिटी पूर्वी डॉ. के. रामदास मासूम का हाल जानने एनएमसीएच पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीड़िता के स्वजन के आरोप की जांच की जा रही है। अगर अगमकुआं पुलिस ने क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला बताकर अनदेखी की है तो संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी। आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पाटलिपुत्र-गोरखपुर के बीच नई वंदेभारत ट्रेन चलाने का प्लान, 5 घंटे में पूरा होगा
अगला लेखऐप पर पढ़ें